
Road Accidents in UP: यूपी में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे रायबरेली, बहराइच और कन्नौज में हुए हैं. रायबरेली में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों ने दम तोड़ दिया तो कन्नौज में सड़क पर फैली मक्का की वजह से अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार बस पलट गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई तो अन्य तीस लोग घायल हो गए. बहराइच में एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.
रायबरेली में देर रात एक ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर चार लोग सवार थे. इस घटना में दो बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य बाइक सवारों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया. दोनों बाइक सवारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक और घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. खीरो थाना क्षेत्र के निस्था गांव के पास ओवर ब्रिज की घटना बताई जा रही है.
कन्नौज में मक्का से भरा एक ट्रक सड़क पर पलट गया. इससे सड़क पर मक्का फैल गई. इसी बीच सड़क पर फैली मक्का की वजह से एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं बस में सवार अन्य 30 यात्री घायल हो गए. बताया गया कि ओवरटेक करने के दौरान ट्रक डिवाडर से टकराकर पलट गया था. घटना लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ठठिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने शवों ओर घायलों को मेडिकल कालेज भेजा। बताया गया कि यह प्राइवेट बस बिहार से सवारियां लादकर दिल्ली जा रही थी.
बहराइच में अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वाहन चालक मय वाहन के घटनास्थल से भाग गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. अस्पताल में इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना थाना मोतीपुर अंतर्गत नानपारा लखीमपुर मार्ग पर सेमरहना नैंसी ढाबा के पास की बताई जा रही है।
रिपोर्टः शिवम द्विवेदी, संवाददाता, रायबरेली, उत्तरप्रदेश
रिपोर्टः रईस खान, संवाददाता, कन्नौज, उत्तरप्रदेश
रिपोर्टः शरद शर्मा, संवाददाता, बहराइच, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: गोरखधंधाः कहीं टाटा नमक और सर्फ एक्सल के नाम पर आप भी तो नहीं हुए धोखे का शिकार?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप