Advertisement

गोरखधंधाः कहीं टाटा नमक और सर्फ एक्सल के नाम पर आप भी तो नहीं हुए धोखे का शिकार?

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News

Share
Advertisement

Muzaffarnagar News: जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में भारी मात्रा में मिलावटी नमक और सर्फ बरामद किया गया है. आरोपी टाटा नमक और सर्फ एक्सल की पैकिंग में भरकर ये मिलावटी सामान बेचते थे. अधिक मुनाफे के चक्कर में व्यापारी उनके झांसे में आते और उनसे यह सामान खरीद लेते. व्यापारियों को भी यह तनिक भान नहीं होगा कि इस असली दिखने वाली पैकिंग के अंदर नकली सामान भरा हुआ है. अब पुलिस ने इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है.

Advertisement

पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एसपी देहात आदित्य बंसल ने प्रेस वार्ता की. जानकारी देते हुए बताया कि थाना बुढ़ाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना बुढ़ाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो टाटा नमक व एक्सल सर्फ के रेपरों में कम गुणवत्ता वाला माल भरकर बेचने का काम करते थे. इसमें थाना बुढ़ाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों के नाम जावेद, राकेश, अनमोल ओर अंकित संगल है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने भारी मात्रा में टाटा नमक के कट्टे, सर्फ के कट्टे, नमक पैकिंग मशीन, वजन करने वाला कांटा ओर रैपर, बरामद किए हैं।

पूछताछ पर अभियुक्त राकेश ने बताया कि मैं करावल नगर दिल्ली में प्रिन्टिग का काम करता हूं. जिसमे मैं लोकल ब्राण्ड के रैपर प्रिन्ट करता हूं। अधिक पैसा कमाने के लालच में आकर मैं अपनी प्रिन्टिग की आड़ में बड़े बड़े ब्रॉण्ड के रैपर ग्राहकों की मांग पर धोखधड़ी की नियत से तैयार करता हूं. तैयार किये रैपरों को अपने साथियों को अच्छे खासे मुनाफे पर बेच देता हूं.

मिलावट खोर इन रैपर में कम गुणवत्ता अथवा खराब माल भरकर बडी कंपनी के ब्रॉण्ड के रुप में उसी के मूल्य पर बाजार मे बेच देते हैं। नकली रैपर तैयार करने तथा बेचने में मेरा सहयोग जावेद करता है. वह गाजियाबाद सिहानी में प्लास्टिक के बौरे प्रिन्ट करने का काम करता है। मेरे द्वारा मेरे साथी जावेद को पूर्व में टाटा नमक के रैपर भारी मात्रा में बेचे गए थे. 03-04 दिन पहले हम दोनों ने टाटा नमक तथा सर्फ एक्सल के फर्जी रैपर तैयार किये थे जिनको बेचने के लिये जावेद की सिहानी स्थित फैक्ट्री पर रख दिया था।

आरोपी ने बताया जावेद और मैने मुजफ्फरनगर के रहने वाले अनमोल को भारी मात्रा में टाटा नमक के रैपर कुछ दिन पूर्व ही दिए थे तथा पूर्व से ही हम दोनों अनमोल व अन्य लोगों को टाटा नमक व अन्य बडे ब्रॉण्ड के फर्जी रैपर बेच रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित संगल व अनमोल उपरोक्त द्वारा बताया कि अधिक रूपये कमाने के लालच में आकर हमने यह काम शुरु कर दिया। यह मिलावटी सामान आसपास के दुकानदारों को बेचा जाता है.

रिपोर्टः अरविंद चौधरी, संवादाता, मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Bihar: रोज की तरह स्कूल गया था छात्र, घर नहीं लौटा तो की तलाश और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *