Biharक्राइमराज्य

Bihar: अपहरण के बाद तीन लोगों ने चार दिन तक की दरिंदगी, पुलिस पर भी हीलाहवाली का आरोप

Rape Allegation: बिहार के मुजफ्फरपुर में सामूहिक दरिंदगी और पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि गुहार लगाने के बाद भी पुलिस ने कुछ दिनों बात मामले में FIR दर्ज की. वहीं पीड़िता का मेडिकल कराने में भी हीलाहवाली की. वहीं पुलिस का कहना है कि लड़की स्वयं मेडिकल के लिए पहले तैयार नहीं थी. आरोपियों में दो आरोपी रिटायर्ड चौकीदार के पुत्र बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से पीड़ित परिवार में दहशत है. आरोप है कि उन्हें रिपोर्ट वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

बताया गया कि कांटी थाना इलाके में एक लड़की अपनी मां के साथ जलावन लेने गई थी. इसी दौरान स्कार्पियो कार से आए लोगों ने मां को धक्का देकर गिरा दिया और बेटी को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए. आरोप है कि इस दौरान तीन दरिंदों ने लड़की के साथ चार दिनों तक गैंगरेप किया. मामले ने जब तूल पकड़ा और एफआईआर दर्ज हुई तो वो पीड़िता को कांटी इलाके में छोड़ दिया गया. पीड़िता की मां ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की है.

शिकायत में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी बेटी का मेडिकल भी नहीं करवाया. जब आरोपी उसकी बेटी को उठाकर ले गए तो मां और परिवार वालों ने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. थाने गई तो अपहरण की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. पुलिस उल्टा पीड़िता की मां को डांटने लगी.

इसके बाद तीन दिन गुजर जाने पर FIR दर्ज की गई. जिसमें पूर्व चौकीदार के दो पुत्र और एक चालक को नामजद किया. FIR होने के बाद आरोपियों ने लड़की को कांटी में छोड़ दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की की बरामदगी दिखाई. पीड़िता का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है.

पीड़िता की मां का आरोप है कि सोनू राम, शत्रुघ्न राम और राजेश प्रसाद केस वापस लेने के लिए दवाब बना रहे हैं. धमकी दे रहे हैं. उन्होंने एसएसपी राकेश कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. मामले में कांटी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद मेडिकल के लिए पीड़िता को भेजा गया है. पीड़िता पहले मेडिकल के लिए तैयार नहीं थी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP: प्रेमिका से इश्क फरमा रहे थे डीएसपी साहब, पत्नी ने देखा तो गर्लफ्रेंड की कर दी पिटाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button