Bihar crime: इलाज के नाम पर किशोरी को दिया नशे का इंजेक्शन और फिर…

Rape allegation in Aurangabad
Rape allegation in Aurangabad: औरंगाबाद जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा नाबालिग को नशे का इंजेक्शन देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। यह शर्मनाक घटना रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता के परिवार ने औरंगाबाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर एक आवेदन दिया है. जिसके आधार पर महिला थाना की पुलिस ने नामजद आरोपी डॉक्टर प्रदीप साव के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर लिया है।
घर पर किशोरी को अकेला पाकर की वारदात
जानकारी के अनुसार किशोरी की तबियत खराब थी। परिजनों के अनुसार डॉक्टर किशोरी का इलाज करने गया था। घर में अकेली किशोरी को देख उसने किशोरी को नशीली सूई देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। इधर किशोरी को होश आने पर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
इस मामले में महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि आरोपी झोलाछाप डॉक्टर है। बुखार, सर्दी, खांसी जैसे छोटे रोग का प्राथमिक उपचार करता है। बुधवार को तबियत खराब होने पर किशोरी का इलाज करने गया था। इसी क्रम में घर में अकेली किशोरी के साथ दुषकर्म किया। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल कर आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः दिनानाथ माऔर, संवाददाता, औरगंबाद, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: हम पार्टी का एलान, बिहार का मुख्यमंत्री होगा मांझी की संतान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”