Advertisement

Bihar: हम पार्टी का एलान, बिहार का मुख्यमंत्री होगा मांझी की संतान

HAM Party poster in Patna

HAM Party poster in Patna

Share
Advertisement

HAM Party poster in Patna: कहते हैं कि कब किसके दिन बदल जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। या यूं कहिए कि वक्त बदलने में समय नहीं लगता। ऐसा ही कुछ इस समय बिहार की राजनीति में देखने को मिल रहा है। कल तक हाशिए पर खड़ी हम पार्टी आज सत्ता में है। सत्ता में आने के बाद उनकी महत्वाकाक्षाएं भी बढ़ी हैं। ऐसा हम नहीं बिहार में नजर आ रहा एक पोस्टर बयां कर रहा है। दरअसल इस पोस्टर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सुपुत्र डॉ. संतोष कुमार सुमन अर्जुन के रूप में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ पोस्टर पर लिखा हुआ है कि ‘कर दो हर पंचायत में एलान, बिहार का मुख्यमंत्री होगा मांझी की संतान’।

Advertisement

डाक बंगला चौराहे पर लगा है पोस्टर

पटना के डाक बंगला चौराहे पर लगा यह पोस्टर इन दिनों चर्चाओं में है। इस पोस्ट के जरिए हम सेकुलर ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार के मुख्यमंत्री, जीतन राम मांझी के पुत्र बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन होंगे। इस पोस्टर में मंत्री संतोष सुमन अर्जुन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अब तक एनडीए गठबंधन की ओर से लालू परिवार पर परिवारवाद करने का आरोप लगाता रहा है कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटों को आगे बढ़ना चाहते हैं। अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठना चाहते हैं।

राजनीतिक गलियारों में खलबली

लेकिन अब जीतन राम मांझी भी इस लिस्ट में आ गए हैं। उनकी ओर से भी ऐलान किया जा रहा है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री मांझी की संतान होंगे। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में बिहार की सत्ता के समीकरण क्या रहते हैं। वहीं इस पोस्टर से राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मच गई है। दूसरी ओर बिहार में जीतनराम मांझी हमेशा यह कहते नजर आते हैं कि वह एनडीए में खुश हैं और एनडीए गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  नीतीश कुमार के बार-बार इधर-उधर पलटने की वजह से अधिकारी बात नहीं सुन रहे- राबड़ी देवी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *