Advertisement

नीतीश कुमार के बार-बार इधर-उधर पलटने की वजह से अधिकारी बात नहीं सुन रहे- राबड़ी देवी

Political leaders Statements about KK Pathak issue

Political leaders Statements about KK Pathak issue

Share
Advertisement

Political leaders Statements about KK Pathak issue: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है। राबड़ी देवी ने कहा कि उनके बार-बार इधर-उधर पलटने के कारण अधिकारी बात नहीं सुन रहे हैं। दरअसल राबड़ी देवी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बारे में बात कर रही थीं। वहीं विधान सभा परिसर में भाकपा माले के विधायकों ने भी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस सभी बातों पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिहं ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होने कहा सीएम नीतीश का वाक्य ब्रह्मवाक्य है।

Advertisement

‘बीजेपी में सबसे बड़ा परिवारवाद’

विधान परिषद में नेता विरोधी दल राब़ड़ी देवी ने पूर्व एमपी आनंद मोहन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भोजपुरी में कहा कि ठीक है, सबके ससुराल के पार्टी बा, यानी सबकी ससुराल पार्टी है।केवल लालू प्रसाद की ही पार्टी नहीं है, सबकी पार्टी है। पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि उनके घर के भी लोग हैं। सबसे बड़ा परिवारवाद बीजेपी में है।

‘लगता है सीएम की बलि लेकर मानेंगे केके पाठक’

वहीं भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में केके पाठक की वजह से शिक्षा मंत्री की बलि हुई। लगता है अब वह सीएम की बलि लेकर मानेंगे। सीएम ने 20 फरवरी को सदन में कहा कि शिक्षकों का समय बदला जाएगा। इसके बाद भी केके पाठक फरमान निकालते हैं कि शिक्षकों को साढ़े आठ बजे तक विद्यालय आना होगा। नौ बजे उनकी हाजरी होगी। केके पाठक सनकी और तानाशाही नीति अपना रहे हैं। उनका इस्तीफा जरूरी है। इस दौरान पार्टी नेताओं ने अन्य मांगों को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया।

‘सीएम का आदेश ब्रह्मवाक्य’

दूसरी ओऱ जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पत्रकारों से बात की। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि केके पाठक सीएम का आदेश नहीं मान रहे हैं। तो उन्होंने कहा कैसे नहीं मानेंगे. सीएण का आदेश ब्रह्मवाक्य है। चाहें अपर सचिव हो या अपर मुख्य सचिव सभी को सीएम की बात माननी पड़ेगी। विधायिका कार्यपालिका से बड़ी होती है.

‘अपवाद को संवाद मत बनाइए’

वहीं जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि शिक्षक तो अभी भी पूर्व निर्धारित समय पर ही विद्यालय पहुंच रहे हैं तो वह बोले अपवाद को संवाद नहीं बनाइए। एक जिले में ऐसी घटना हो सकती है लेकिन अब शिक्षक पौने दस पर विद्यालय आ रहे हैं और शाम सवा चार पर विद्लालय से जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक के खिलाफ जो कार्रवई हुई है वह संज्ञान में है। शिक्षक का वेतन काटने की कार्रवाई गलत है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। केके पाठक को सीएम का आदेश मानना पड़ेगा।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar: लोकसभा चुनाव में नहीं खुलेगा सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता- केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम, यूपी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *