
Politics of Bihar: बिहार में सियासी उथल पुथल शांत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से लगे रहे कयास सत्य साबित हुए और सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपते हुए एनडीए के साथ नई प्रदेश सरकार बनाने का ऐलान कर दिया। इसी के साथ अब आरजेडी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। बात अगर बीजेपी की करें तो सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है और पूर्व में नेता प्रतिपक्ष रहे विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम रहेंगे।
बिहार में विपक्ष भी मजबूत
हालांकि इस इस्तीफे से पूर्व किसी पार्टी का कोई नेता कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं था। लेकिन अब नीतीश के इस्ताफे के साथ स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। बिहार की सत्ता के सामने एक मजबूत विपक्ष भी है। ऐसे में देखना लाजिमी होगा कि अब नीतीश कुमार आने वाली चुनौतियों को कैसे फेस करेंगे। वहीं फिलहाल बनने वाली सरकार में जीतनराम मांझी ने अपनी मांगे रख दी हैं. वहीं चिराग पासवान ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
पीएम के दौरे पर बिहार वालों को मिलेंगी क्या-क्या सौगात?
अब ऐसे में देखना यह है कि आगामी लोकसभा चुनावों में एक बार फिर नीतीश के साथ आने के बाद एनडीए में क्या क्या बदलाव हो सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंच रहे हैं। वहीं चार फरवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बिहार वासियों को क्या क्या खास सौगात मिलती हैं।
यह भी पढ़ें: कुछ चीजें नीतीश जी के नियंत्रण में नहीं- तेजस्वी यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।