Bihar: 2000 के नोट बदलवाने के मामले में 14 गिरफ्तार, छापेमारी जारी, कई राज्यों से जुड़े हैं तार

Police Action in Bihar
Police Action in Bihar: पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में 2000 रुपयों के नोट बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के साथ ही 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि ये लोग आधे दामों में नोट बदलने की बात करते थे। वहीं इन लोगों के तार कई राज्यों तक फैले हैं. गिरफ्तार लोगों में डुमरांव निवासी करतार सिंह और नियाजीपुर निवासी धीरेंद्र पाठक हैं. वहीं इस मामले में आर्मी इंटेलिजेंस और स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बक्सर तथा डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. एसपी मनीष कुमार का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और अधिक जानकारी दी जाएगी.
उधर मामले में पटना के रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि पटना में 9 करोड़ 74 लाख रुपये के दो हज़ार रुपये के नोट के साथ डुमरांव निवासी करतार सिंह समेत कुल 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनसे आइटी, इंटेलिजेंस एवं इओयू की टीम ने देर रात तक पूछताछ की है. आज मामले में प्राथमिक की दर्ज कर सभी को न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया जाएगा.
बता दें कि गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के समीप एक अपार्टमेंट में छापेमारी की गई थी. आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में अपार्टमेंट के एक फ्लैट से दो हज़ार रुपये के 9.74 करोड़ के नोट बरामद हुए. मौके से कुल चौदह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मौके से एक एमजी हेक्टर कार भी बरामद की गई थी.
गौरतलब है कि राजधानी पटना में दो हजार के 487 नोट, कुल 9 लाख 74 हजार रुपये, 11 मोबाइल फोन व 4 वाहन के साथ आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर कुल 14 लोगों को पाटलिपुत्र स्टेशन के पास पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट के फ्लैट 208 से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बक्सर के सिमरी के धीरेन्द्र पाठक, गौरीचक के तारनपुर के विपिन कुमार, डुमरांव के करतार सिंह, पाटलिपुत्र कॉलोनी के बांके बिहारी, सुपौल के सलाउद्दीन, एकमा के मुकुंदपुर निवासी उमेश पांडेय, हाजीपुर के गौतम प्रवीण समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी दो हजार के नोट को आधे दाम पर लेने का काम करते थे। गिरोह के तार बिहार, ओडिशा, कोलकाता, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से जुड़े हैं.
रिपोर्टः चंद्रकांत, संवाददाता, बक्सर, बिहार
यह भी पढ़ें: Viral: कॉलर उठाकर दे रहे ताव, अररिया पुलिस की गाड़ी में बेखौफ वीडियो बना रहे जनाब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप