Muzaffarnagar में गंडासे से पिटबुल की हत्या, मालिक की तहरीर पर एक के खिलाफ FIR

Share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) जनपद में गुरुवार सुबह सवेरे एक पिटबुल फीमेल को एक युवक ने गंडासे से वार कर उस समय मौत के घाट उतार दिया था जब पिटबुल फीमेल को उसका मालिक घर के बाहर घुमा रहा था। जिसके बाद मृतक पिटबुल फीमेल के मालिक द्वारा संबंधित थाने में इसकी लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई। जिसके चलते इस मामले में पुलिस ने तुरंत पिटबुल फीमेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 429 और 506 में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर में आज सुबह नितिन पुंडीर नाम का एक युवक अपनी फीमेल पिटबुल को घुमाने के लिए घर से निकला था उसी दौरान गांव के ही रवि कुमार नाम के एक युवक ने गंडासे से पिटबुल फीमेल पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद मृतक कुत्तिया के मालिक नितिन पुंडीर द्वारा चरथावल थाने में लिखित शिकायत कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी जिस पर पुलिस ने मृतक कुत्तिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर इस मामले में तुरंत आरोपी रवि कुमार के विरुद्ध धारा 429 और 506 में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना की जानकारी देते हुए जहां मृतक कुत्तिया के मालिक संदीप पुंडीर की माने तो हमारी पालतू पीलिया है हमने गांव में पाल रखी थी हम घुमाने के लिए उसे लेकर गए थे तो सामने वालों ने धारदार हथियार से पीटकर उसे मार दिया मृतक कुत्तिया का नाम जिम्मी है आरोपी का नाम रवि कुमार है और उनके भाई हैं उनके पिताजी का नाम मूलचंद है मैं थाना चरथावल में कुत्तिया को लेकर गए थे वह शिकायत की उन्होंने मुकदमा दर्ज कर लिया है बेजुबान जानवर है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

मुज़फ्फरनगर से अमित कुमार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Muzzafarnagar: बिटोड़े से बरामद हुआ अधजला शव, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा, यहां पढ़ें