Advertisement

APP सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप… ‘दिल्ली का जल संकट BJP द्वारा प्रायोजित’

PC of Sanjay Singh

PC of Sanjay Singh

Share
Advertisement

PC of Sanjay Singh: दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत के विषय में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि पहले भी बताया था कि किस तरह से दिल्ली के अंदर जो पानी का संकट है वो पानी का संकट बीजेपी द्वारा प्रायोजित है. बार बार अनुरोध करने के बाद, हर तरह का प्रयास करने के वाबजूद अभी भी बीजेपी की हरियाणा सरकार दिल्ली के हक का पानी नहीं दे रही है. पीने का पानी नहीं दे रही है.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि पीने का पानी न देना कितना बड़ा पाप है. इस गर्मी के संकट के समय में पीने का पानी रोकना कितना बड़ा गुनाह है. मैं पूछना चाहता हूं PM मोदी जी से कि वो कहते हैं कि वो प्रधानसेवक हैं. पूरे देश की सेवा करना उनका मकसद है.यह तो बताएं कि दिल्ली के लोगों का अपराध क्या है

2014 में आपको सात की सात दिल्ली लोकसभा सीट जिताने का काम दिल्ली की जनता ने किया. 2015 में केजरीवाल की सरकार प्रदेश में बनी. यहां बिजली फ्री, पानी फ्री, इलाज फ्री, शिक्षा फ्री, बस की यात्रा फ्री, तीर्थ यात्रा फ्री, फिर भी आप 2019 में भी आप सातों लोकसभा सीटें जीते. केजरीवाल जी ने अपनी सारी योजनाएं लागू रखीं. आपने अरविंद केजरीवाल जी को जेल में डाल दिया. दिल्ली के लोगों को पीड़ा हुई इसके बावजूद भी दिल्ली के लोगों ने 2024 में भी सातों सांसद बीजेपी के चुने.

उन्होंने कहा कि   तीन बार दिल्ली के लोग लगातार आपको जिता रहे हैं. आप किस बात की सजा दे रहे हैं. आपने दो-दो मंत्री बना दिए लेकिन आपका एक भी मंत्री इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोल रहा है कि हरियाणा की सरकार को कम से कम दिल्ली के हक का पानी तो देना चाहिए. हम आपसे कोई अतरिक्त मदद नहीं मांग रहे. हम दिल्ली के लोगों के हक का 100 MGD पानी मांग रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि पहला काम जो मोदी सरकार ने किया दिल्ली के लोगों का पानी बंद कर दिया. यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि देश के प्रधानमंत्री की नाक के नीचे दिल्ली के लोगों के हक का पानी नहीं दिया जा रहा है. 28 लाख लोगों को 100 MGD पानी से मिल सकता है वो पानी नहीं दिया जा रहा है.

वह बोले, आप यहां मटके फोड़ रहे हैं. कर्मचारियों को मार रहे हैं. ऑफिस में तोड़फोड़ कर रहे हैं. पूरे भाजपाई कहीं आपको नहीं आपको नहीं दिखेंगे कि इस संकट में मदद कर रहे हैं. आरोप लगाया कि वह कहीं वाटर सप्लाई पाइप लाइन तोड़ रहे हैं. आप पहचानिए कि कितने क्रूर हैं यह.

उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि उन्हें सोचना पड़ेगा कि बीजेपी के लोग कितने निर्दयी हैं कि उनकी संकट के समय में आपको सहयोग करने की मंशा नहीं है. आरोप लगाया कि जहां पानी की सप्लाई हो रही है वहां जाकर बीजेपी के लोग पाइप लाइन तोड़ते हैं. जहां पानी की व्यवस्था की जा रही है वहां जाकर कार्यालय तोड़ते हैं.

उन्होंने कहा, रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी के लोगों ने कार्यालय तोड़ा. कर्मचारी डर से अगर काम नहीं करेगा तो दिल्ली के लोगों को पानी कैसे मिलेगा. मैं बीजेपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि वो हरियाणा में जाकर प्रदर्शन करें और दिल्ली के हक के पानी की मांग करें.

उन्होंने इस संकट के लिए बीजेपी, दिल्ली LG , हरियाणा के सीएम पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी हर संभव प्रयास कर रही हैं. उनकी बात नहीं सुनी जा रही. उन्होंने कहा कि पहली बार होगा कि किसी जल मंत्री को जल संकट के चलते अनशन पर बैठना पड़ रहा है. उन्होंने इंडी गठबंधन से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारी गलती हो तो हमें सजा दें. दिल्ली की जनता से आतिशी द्वारा किए जा रहे अनशन में सहयोग करने की अपील की.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand- हमारा प्रदेश ‘देवभूमि’, यहां अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं : CM धामी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *