Bihar:‘मुठ्ठी बनकर करना है प्रहार, लोकतंत्र विरोधियों के सपने करने हैं चकनाचूर’

NDA meeting in Purnia

NDA meeting in Purnia

Share

NDA meeting in Purnia: शुक्रवार को पूर्णिया लोकसभा के कोंढ़ा विधानसभा में एनडीए गठबंधन की संयुक्त बैठक हुई। इसको संबोधित करते हुए बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के पांचों दल हाथ की पांच ऊँगलियां हैं और जब ऊँगलियां एक-दूसरे से जुड़ जाती हैं तो मुट्ठी बन जाती है। इस मुट्ठी की क्या ताकत होती है, यह हम सभी अच्छी तरह जानते हैं। हम सभी को मुट्ठी बनकर रहना है और इसके प्रहार से लोकतंत्र विरोधियों के मंसूबों को चकनाचूर कर देना है।

उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें छोटी-छोटी बातों से ऊपर उठना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों की अंदरूनी कलह पूर्णियां सीट के मामले में सामने आ चुकी है। सच तो ये है कि वे लोग लड़ने से पहले ही हार स्वीकार कर चुके हैं। ये लड़ाई लोकतंत्र बनाम परिवारतंत्र और विकास बनाम विनाश की है। हम अंधेरे अतीत से निकलकर सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ चुके हैं। अब कोई भी ताकत हमें पीछे नहीं धकेल सकती है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आपके उम्मीदवार की जीत केवल एनडीए की जीत नहीं होती। ये जीत होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी की, ये जीत होगी जीतनराम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा और चिराग पासवान की, ये जीत होगी आपकी और मेरी, ये जीत होगी सामाजिक न्याय की, ये जीत होगी नए बिहार और नए भारत की और ये जीत होगी हमारे उज्ज्वल भविष्य की।

साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि हमें हर हाल में ‘‘अबकी बार 400 पार’’ के नारे को सच करके दिखाना है और पिछली बार जो बिहार में एक सीट की कसर रह गई थी, इस बार उसे भी दूर करते हुए 40 सीटों का गुलदस्ता अपने देश के प्रधामन्त्री और बिहार के मुख्यमंत्री को देना है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ खोखले वादों और झूठ का पुलिंदा- उमेश कुशवाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप