MP : CM मोहन यादव ने मीसाबंदियों के लिए की कई घोषणाएं, किताबों में पढ़ाई जाएगी संघर्ष की कहानी

MP News

CM डॉ. मोहन यादव

Share

MP News: मध्यप्रदेश में सीएम हाउस में आपातकाल की 50वीं बरसी पर लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें प्रदेश के मीसाबंदी और उनके परिवारी शामिल हुए. इस दौरान एमपी के CM मोहन यादव ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि अब इमरजेंसी के संघर्ष को स्कूलों में पढ़ाया जाएगा.

संसद में भी बुधवार यानि आज इसको लेकर खूब हंगामा हुआ. लोकसभा स्पीकर ने इसका जिक्र करते हुए दो मिनट का मौन भी रखवाया. वहीं अब मध्यप्रदेश के सीएम ने मीसाबंदियों के लिए कई घोषणाएं की हैं.

दरअसल आपालकाल में लोगों को MISA यानि मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाता था. इसलिए इन्हें मीसाबंदी कहा गया. CM मोहन यादव ने 750 मीसाबंदियों के लिए सुविधाओं का ऐलान किया.

इन घोषणाओं को तहत मीसाबंदियों को एयर एंबुलेंस की सुविधा, प्रदेश में चलने वाली एयर टैक्सी में लोकतंत्र सेनानियों को किराए में 25 प्रतिशत की छूट शामिल है. वहीं लोकतंत्र सेनानियों की सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया.

घोषणा की गई कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनकी अंत्येष्टि के लिए 10 दिए जाएंगे. सर्किट हाउस में ठहरने पर 50% की छूट दी जाएगी. वह तीन दिन तक सर्किट हाउस में रुक सकेंगे. वहीं इनके परिवारों के बच्चों को उद्योग और निवेश में सहयोग किया जाएगा. कहा गया कि जुलाई में प्रदेश के जिलों में प्रवास के दौरान लोकतत्र सेनानियों से मिलने के लिए अलग से समय दिया जाएगा.

सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दस साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े काम किए. अब हम दुश्मन के घर में घुसकर मारने की हिम्मत रखते हैं. ये घर मेरा नहीं है, ये आप सबका है. यह सीएम हाउस नहीं, लोकतंत्र की व्यवस्था का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें : UP: पोस्टमार्टम हाउस में ‘गंदा खेल’, शव के असली जेवर उतारकर पहना दिए जाते थे नकली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप