Advertisement

CM मोहन यादव का ऐलान, राज्य में सभी मंत्री खुद भरेंगे अपना टैक्स, 52 साल बाद लिया गया ऐतिहासिक निर्णय

MP News

CM Mohan Yadav

Share
Advertisement

MP News: मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री के टैक्स के संबंध में एक बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि अभी तक CM सहित सभी मंत्रियों का टैक्स राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता था. लेकिन अब सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्री को अपना टैक्स खुद भरना होगा. सीएम के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है.

Advertisement

प्रदेश के CM मोहन यादव द्वारा मंगलवार को यह ऐलान किया गया. इस ऐलान के बाद प्रदेश सरकार पर इस टैक्स का बोझ नहीं पड़ेगा. शासन पर वित्तीय भार नहीं पड़ेगा. साल 1972 में यह नियम बना था जिसके तहत शासन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों का टैक्स शासन वहन करता था. अब 52 साल इस फैसले को बदला गया है. बताया गया कि कैबिनेट के मंत्रियों की सहमति से यह फैसला लिया गया है.

बैठक के बारे में सीएम यादव ने कहा “आज कई ऐसे फैसले लिए गए जिनका राज्य में दीर्घकालिक प्रभाव होगा. सभी मंत्री अपना आयकर खर्च वहन करेंगे. राज्य यह खर्च वहन नहीं करेगा. 1972 के एक नियमानुसार मंत्रियों और संसदीय सचिवों तक के इनकम टैक्स का व्यय राज्य सरकार जमा करती थी.” 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 से 2024 के लिए मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष सहित 35 जनप्रतिनिधियों का 79 लाख से ज्यादा का इनकम टैक्स भरा गया जिसे प्रदेश सरकार ने वहन किया. बात अगर पिछले पांच सालों की करें तो इस तरह कुल साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

प्रदेश सरकार की इस कैबिनेट बैठक में एक और बड़ा फैसला लिया गया. इसके अनुसार शहीदों के परिजनों को जो सहायता राशि दी जाती है उसमें से अब सहायता राशि का 50% शहीद की पत्नी और 50% शहीद के माता-पिता को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप में टूटी ऑस्ट्रेलिया की आस, डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *