Advertisement

आपने अयोध्या के लोगों की भावना देख ली, उन्होंने अपनी राय दे दी है- ममता बनर्जी

Mamata Banerjee on Election Results

Mamata Banerjee on Election Results

Share
Advertisement

Mamata Banerjee on Election Results: लोकसभा चुनाव के परिणाम जैसे-जैसे आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओँ के बयान भी सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी  ने भी अपनी बात रखी है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में बीजेपी की हार से लेकर बीजेपी द्वारा बहुमत का आंकड़ा न पार कर पाने पर भी तंज कसा है. वहीं उन्होंने संदेशखाली पर भी अपनी बात कही है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा बंगाल के लोगों की राय से मैं खुश हूं. जिस संदेशखाली को लेकर दुष्प्रचार फैलाया गया. हमारी मां-बहनों का असम्मान किया गया लेकिन उसके बावजूद भी हम संदेशखाली सीट जीते हैं।

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं किया। प्रधानमंत्री अपनी साख खो चुके हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार 400 पार। मैने आपसे कहा था कि 200 पार भी होगा या नहीं पता नहीं। अब उन्हें TDP और नीतीश कुमार के पैर पकड़ने होंगे।

ममता बनर्जी ने कहा, मैंने अखिलेश यादव को धन्यवाद किया है. आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश में जीतेंगे। बिहार के परिणाम की सत्यता नहीं है, तेजस्वी यादव से मेरी बात हुई है, उन्होंने कहा कि अभी मतगणना बाकी है। मैंने शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल को भी धन्यवाद किया है।

अयोध्या लोकसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, चुनाव हो गए हैं। बात यह है कि देश के असली शंकराचार्य-संत उन्होंने इसके खिलाफ में कहा था और आपने अयोध्या के लोगों की भावना देख ली है, उन्होंने अपनी राय दे दी है। मुझसे ज़्यादा वे(अयोध्यावासी) कह सकते हैं। बता दें कि फैजाबाद लोकसभा सीट (अयोध्या) से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार लल्लू सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें समाजवादी पार्टी के अवधेस प्रसाद ने हराया है.

यह भी पढ़ें: Delhi: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी… यह लड़ाई संविधान बचाने की थी…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *