Lok Sabha Election 2024: अमरोहा व गाज़ियाबाद में मायावती भरेंगी चुनावी हुंकार, जनसभा को करेंगी सम्बोधित

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती देश में 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में देश भर में की जाने वाली जनसभाओं के क्रम में कल दिनांक 21 अप्रैल सन् 2024, दिन रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य के अमरोहा व गाजियाबाद जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
Lok Sabha Election 2024: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मायावती की पहली चुनावी जनसभा अमरोहा जिले में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के पास जोया रोड स्थित मैदान में होगी, जबकि दूसरी चुनावी जनसभा गाजियाबाद जिले के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित की गयी है।
देश में ‘बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय’ के व्यापक हित व कल्याण के मद्देनजर ही बी.एस.पी., इस लोकसभा आमचुनाव में किसी भी, पार्टी अथवा गठबन्धन आदि से कोई तालमेल या समझौता किये बिना ही पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगों के ही तन, मन, धन के बल पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले यह संसदीय आमचुनाव लड़ रही है।
यह भी पढ़ें: Bihar: चार लोकसभा सीटों पर 48.23% मतदान, पिछले बार की तुलना में तकरीबन पांच फीसदी कम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप