Advertisement

Bihar:  चार लोकसभा सीटों पर 48.23% मतदान, पिछले बार की तुलना में तकरीबन पांच फीसदी कम

First Phase Election in Bihar

First Phase Election in Bihar

Share
Advertisement

First Phase Election in Bihar: बिहार राज्य के प्रथम चरण अन्तर्गत कुल 4 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ. शाम छह बजे तक कुल अनुमानित मतदान 48.23 प्रतिशत रहा. इस दौरान औरंगाबाद में कुल 50 प्रतिशत मतदान हुआ. गया में 52 प्रतिशत मतदान, नवादा में 41.50 प्रतिशत मतदान और जमुई में कुल 50 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 7,903 तथा मतदान केन्द्र स्थलों की कुल संख्या 6,097 है. औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 2019 में 53.63% मतदान रिकॉर्ड किया गया था। इसी प्रकार गया सुरक्षित सीट पर 2019 में 56.16 प्रतिशत, नवादा संसदीय क्षेत्र में 2019 में इस संसदीय क्षेत्र में मतदान 49.33% , जबकि जमुई सुरक्षित संसदीय सीट पर 2019 में 55.21% मतदान रिकॉर्ड किया गया था।

यानी 2024 में जहां इन चारों संसदीय क्षेत्र के मतदान का अनुमानित प्रतिशत 48.23 है। 2019 के चुनाव में इन सीटों पर 53.45 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था।
प्रथम चरण में कुल सामान्य निर्वाचकों की संख्या 76,01,629 रही, जिसमें पुरुषों की संख्या 39,63.223 तथा महिलाओं की संख्या 36,38,151 तथा Third Gender की संख्या 255 है। प्रथम चरण में सेवा निर्वाचकों की कुल संख्या 16,415 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 15,576 तथा महिलाओं की संख्या 839 है।

बिहार राज्य के प्रथम चरण में कुल 7 मतदान केन्द्रों पर विकास के विभिन्न मुद्दों पर मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई है। मतदान के दौरान कुल 53 शिकायत प्राप्त हुईं। उक्त सभी शिकायतों का ससमय निष्पादन कर दिया गया। मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर समाजवाद की पाठशाला, फर्जी समाजवादियों का मंसूबा यहां कामयाब नहीं: उमेश कुशवाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *