Bihar: न्यूईयर पर थी जाम टकराने की तैयारी, पुलिस ने की छापेमारी

Liquor Recovered in Nalanda
Liquor Recovered in Nalanda: न्यूईयर आने को है। ऐसे में शराब प्रेमी शराब की जुगाड़ में जुटे हैं। शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस शराब तस्करी की सूचनाओं पर लगातार छापेमारी कर रही है। न्यूईयर को देखते हुए पुलिस अधिक सक्रिय है। इसी क्रम में पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नालंदा में एक फर्नीचर की दुकान से काफी मात्रा में शराब बरामद की गई है। बताया गया कि नए साल के मौके के लिए यह शराब तस्करी कर लाई गई थी।
Liquor Recovered in Nalanda: सूचना के आधार पर की कार्रवाई
शराब माफियाओं के विरुद्ध नालंदा पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन कर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के देवीसराय मोड महुआबाग के पास एक पुरानी फ़र्नीचर की दुकान में भारी मात्रा में शराब होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तत्काल दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा घेराबंदी करके छापेमारी की गई।
840 बोतल शराब बरामद
छापेमारी के क्रम में फर्नीचर की दुकान की जब गेट को तोड़ा गया। उसके अंदर 36 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। जिसमें कुल 840 बोतल विदेशी शराब पाई गई। सदर डीएसपी नरूल हक ने बताया कि इस घटना में दुकान मालिक से पूछताछ की जा रही है। जमीन मालिक द्वारा अपनी जमीन किराए पर देने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: खत्म हो चुकी नीतीश कुमार की साख-उपेंद्र कुशवाहा
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar