जमशेदपुर का लाल IPL में करेगा कमाल, दिल्ली कैपिटल ने 7.20 करोड़ में खरीदा

Kushagra Selected for IPL

Kushagra Selected for IPL

Share

Kushagra Selected for IPL: जमशेदपुर के रहने वाले क्रिकेटर कुमार कुशाग्र को IPL के लिए दिल्ली कैपिटल ने 7.2 करोड रुपये में खरीद लिया। इसके बाद कुशाग्र के परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। एक तरफ क्रिकेटर कुमार कुशाग्र के सफल भविष्य के लिए कुशाग्र की मां ने मंदिरों में पूजा अर्चना की तो वहीं पिता अपने कार्यालय से छुट्टी लेकर परिवार के लोगों के संग खुशियां बांटते नजर आए।

Kushagra Selected for IPL: सभी टकटकी लगाए देख रहे थे टीवी

जमशेदपुर के कदम के रामनगर रोड नंबर 7 निवासी क्रिकेटर कुमार कुशाग्र के पिता शशिकांत ने अपने दफ्तर से छुट्टी ले ली थी। बहन ने भी स्कूल से छुट्टी ले ली थी और सभी परिवार टीवी पर अपनी नजरें लगाए हुए हुए थे, जैसे ही यह जानकारी मिली कि कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल ने 7.2 करोड़ में चयनित किया है तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

एक दूसरे को दी मिठाई

सभी परिवार में एक दूसरे को बधाइयां देते नजर आए। आसपास के लोगों में भी क्रिकेटर कुशाग्र के परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। अपने बेटे कुमार कुशाग्र की अच्छे भविष्य की कामना की। बेटे के अच्छे भविष्य के लिए पिता ने छठ व्रत करने का निश्चय लिया है।

आसपास के लोग भी दे रहे बधाई

कुशाग्र की मां बेटे की कामयाबी से फूली नहीं समा रही है। आसपास के रहने वाले लोग भी उनके घर पहुंच कर उनके माता-पिता को कुशाग्र की अच्छी पारी के लिए शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्टः वरुण कुमार, संवाददाता, जमशेदपुर, झारखंड

ये भी पढ़ें: Kashmir: बना रहे कश्मीर की हसीन वादियां देखने का प्लान तो ठंड से रहें सावधान

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *