अपर मुख्य सचिव पहुंचे सहरसा, अधिकारियों और स्कूलों में खलबली

KK Pathak in Saharsa
KK Pathak in Saharsa: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव(Additional Chief Secretary) केके पाठक(KK Pathak) सहरसा पहुंचे। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूलों में हड़कंप मच गया। अपर मुख्य सचिव केके पाठक देर रात ही शहर के पूरब बाजार स्थित परदेशी कार्डो होटल में आकर ठहरे थे।
KK Pathak in Saharsa: सबसे पहले मनोहर हाईस्कूल का किया निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव के सहरसा आगमन की सूचना मिलते ही जिले के डीएम(District Magistrate) सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी होटल पहुंच गए। जिसके बाद होटल से निकलते ही केके पाठक ने सबसे पहले शहर के मनोहर हाईस्कूल(Manoharlal Highschool), मिड्ल स्कूल(middle school), जिला गर्ल्स हाईस्कूल(District Girls High School) और बैजनाथपुर स्थित मनोहर हाईस्कूल और मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया।
KK Pathak in Saharsa: विद्यालय में उपस्थिति को लेकर दिए दिशा-निर्देश
इस दौरान मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति(Attendance) के विषय में प्रधानाचार्य से पूछा और कई निर्देश दिए। वहीं स्कूल के क्लास रूम में जाकर छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन को लेकर जानकारी ली। कई सवाल भी पूछे।
बिना स्कूल यूनीफॉर्म में दिखे विद्यार्थी तो नाम काटने की दी चेतावनी
इस दौरान कई स्कूलों में बहुत सारे छात्र-छात्राओं को बगैर स्कूल यूनीफॉर्म(without school uniform) में देखकर केके पाठक ने हिदायत दी। स्कूल यूनीफॉर्म पहनकर ही स्कूल आने की चेतावनी देते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो भी छात्र छत्राएँ बगैर स्कूल यूनीफॉर्म के स्कूल आएंगे उनका नाम स्कूल से काट दिया जाएगा।
KK Pathak in Saharsa: सूचना पर पहले ही हो चुकी थीं तैयारी
उन्होंने स्कूलों में शौचालय(toilet) और पेयजल(Drinking Water) की व्यवस्था का भी जायजा लिया। शिक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिए। हालांकि जिन स्कूलों में निरीक्षण के लिए अपर मुख्य सचिव पहुंचे वहां पूर्व से ही तैयारियां कर ली गई थीं। इस बाबत मीडिया(Media) ने जब उनसे शहर के राज्यकीय कन्या उच्च विद्यालय और अन्य स्कूलों की व्यवस्था बदतर है वहां जाकर निरीक्षण करने का सवाल किया तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
रिपोर्टः आशीष कुमार झा, संवाददाता, सहरसा, बिहार
ये भी पढ़ें: प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका के घर वालों की हैवानियत, प्रेमी का गुप्तांग काटा