Advertisement

पकड़ौआ विवाह: चिकन मसाला लेने गया, अपहरण कर करवा दी गई शादी

Kidnapping and Marriage

Kidnapping and Marriage

Share
Advertisement

Kidnapping and Marriage: बिहार में पकड़ौआ विवाह का एक और मामला सामने आया है. यहां चिकन मसाला लेने रुके एक युवक का अपहरण कर उसका पकड़ौआ विवाह करा दिया गया. बताया गया कि युवक की नई नौकरी लगी थी. वह जल्द ही नौकरी ज्वाइन करने वाला था लेकिन इससे पहले ही उसके साथ यह घटना हो गई. अब मामले में FIR दर्ज करवाई गई है. युवक का भी मेडिकल करवाया गया है.

Advertisement

घटना भागलपुर की बताई जा रही है. बताया गया कि यहां एक होमगार्ड जवान चिकन मसाला लेने बाइक से उतरा था. तभी कुछ लोगों उसका अपहरण किया और उसे पूर्णियां लेकर चले गए. यहां जबरन उसकी शादी करवा दी गई. घटना में युवक को कई चोटें भी आई हैं. मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में है.

बताया गया कि होमगार्ड जवान सुमित कुमार नवगछिया थाना क्षेत्र के सकूचा में रहता है. थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में सुमित के भाई वीरेंद्र ने बताया कि सुमित होमगार्ड का प्रशिक्षण पूरा कर चुका है. उसकी ज्वाइनिंग होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही उसका पकड़ौआ विवाह करवा दिया गया.

बताया गया कि सुमित अपने चचेरे भाई प्रभास कुमार के साथ बाइक से अपने मामा गौतम यादव के पास गया था. उनसे एक लाख रुपये लेने थे. मामा ने कैश दिया और साथ में दो मुर्गे भी दिए। इसके बाद जब सुमित, प्रभास के साथ लौट रहा था तो वह चिकन बनाने के लिए भागलपुर में चिकन मसाला लेने बाइक से उतरा.

आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगो स्कॉर्पियो गाड़ी से उतरे. सुमित और प्रभास को जबरन गाड़ी में बैठा लिया. अपहरण करने वालों में गोपाल यादव नाम का शख्स भी शामिल था. इसके बाद पूर्णियां ले जाकर सुमित की जबरन शादी करवा दी. घटना में सुमित के चोटें भी आई हैं.

शादी करवाने के बाद वो लोग सुमित को सड़क पर छोड़कर चले गए. सुमित ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. सुमित और उसके भाई का रेस्क्यू किया गया. धोबिनिया के गोपाल यादव, रोहित यादव, भीली कुमार और अश्वनी कुमार को मामले में आरोपी बनाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं सुमित का मेडिकल कराया गया है.

यह भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद और मंत्रालय, फिलहाल दोनों काम देखेंगे जेपी नड्डा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *