Advertisement

UP: बेटे की जीत के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण ने की मीडिया से बात, बोले… देवी पाटन मंडल की जनता को धन्यवाद

Kaisarganj News

Kaisarganj News

Share
Advertisement

Kaisarganj News: बेटे करण भूषण सिंह की जीत के बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण ने कहा कि सबसे पहले मैं देवी पाटन मंडल की जनता को धन्यवाद देता हूं। क्योंकि देवी पाटन मंडल राम जन्मभूमि आंदोलन से सदैव जुड़ा रहा है और इस समय भी देवी पाटन मंडल की जनता ने 4 में से 3 सीट देकर के ये साबित कर दिया कि ये राम के भक्त हैं. अयोध्या से जुड़े हैं. अयोध्या से पुराना नाता है और देवी पाटन मंडल से भारतीय जनता पार्टी की झोली में 4 में से 3 सीट आई है। इसलिए देवी पाटन मंडल की जनता को बधाई है. कैसरगंज की जनता को बधाई है और 6 बार मैं स्वयं, एक बार मेरी पत्नी, बेटा विधायक, फिर बेटा सांसद ये सब देवी पाटन मंडल की जनता का आशीर्वाद है।

Advertisement

अयोध्या की हार पर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए हम राम के भक्त हैं। देवी पाटन मंडल का सबसे ज्यादा देश के अंदर सबसे अधिक लगाव अयोध्या, हनुमान जी से है, राम जी से है, शिव से है. उन्होंने कहा कि हार का कारण मैं नही बता सकता। यूपी में सीटें कम आने का कारण क्या रहा इस पर पूर्व सांसद ने कहा कि हमारे यंहा तो सब जीते हैं।

इंडी गठबंधन कि ज्यादा सीटें आने पर बृज भूषण ने कहा कि इस पर समीक्षा करने का अधिकार मुझे नही है। इस पर समीक्षा संगठन करेगा, बड़े नेता करें, इस पर समीक्षा वो लोग करेंगे। बेटे करण की पहली जीत पर और संसद में जाने को लेकर आप क्या सलाह देंगे। इस प्रश्न का जवाब देते हुए पूर्व सांसद बृज भूषण ने कहा कि हमने उनको सलाह दे दी है और वो सलाह बिल्कुल अमल पर है। वो आज तक जितने भी प्रत्याशी चुनाव लड़े हैं, करण भूषण सिंह एक ऐसे प्रत्याशी हैं कि एक दिन का भी शेड्यूल उनका आराम का नही है।

उन्होंने कहा, वोट पड़ने से लेकर और कल तक वो चल ही रहे हैं और आज भी कंही न कंही जाएंगे। मेरी जो शिक्षा है, जैसे मैंने पहले भी बता रखी है कि जनता और नेता के बीच में गैप नही होना चाहिए। इसको वो भली भांति निभा रहे हैं.  बृज भूषण सिंह अब पूर्व सांसद हो गए हैं तो अब वह क्या करेंगे इस पर उन्होंने कहा कि बृज भूषण यही कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं, लोगों से मिलते रहेंगे, हमारे पास बहुत काम हैं, जैसे बच्चों के लिए हम करियर काउंसलिंग का काम करते हैं, स्वास्थ्य के संबंध में काम करते हैं, पौधरोपण के संबंध में काम करते हैं, कृषि से संबंधित भी काम करते हैं, हम खाली कहां हैं, हमारे पास तो बहुत काम है।
देश का अगला पीएम कौन होगा इसका जवाब देते हुए बृजभूषण ने कहा कि मोदी जी. वर्तमान में मोदी जी ही, उसके अलावा कोई विकल्प ही नहीं है. देखिए विपक्ष को यह मालूम नहीं था कि हम इतनी सीटें जीतेंगे, मालूम नहीं था कि इतनी सीटें हमको मिल जाएंगी. क्यों मिली है यह समीक्षा का विषय है. लेकिन मोदी का विकल्प नहीं है।

लोकसभा का परिणाम आने के बाद विपक्ष द्वारा यह कहे जाने पर कि अगर हम पुख्ता होंगे तो सरकार बनाएंगे अन्यथा मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। इस पर पूर्व सांसद ने कहा कि वह मजबूत विपक्ष का ही निभाएं और कोई रास्ता नहीं है।

रिपोर्टः सतीश वर्मा, संवाददाता, गोंडा, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने तोड़ा दम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *