केंद्र ने की जातीय गणना की मांग अस्वीकृत- अशोक चौधरी

JDU’s Ashok Chaudhary

JDU’s Ashok Chaudhary

Share

JDU’s Ashok Chaudhary: प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बात की। उनसे पूछा गया कि बिहार में आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आक्षरण का दायरा 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता। मामले में उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बिहार में जातीय गणना कराई। केंद्र में भी हम लोग मांग कर रहे थे कि पूरे देश में जातीय गणना होना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे अस्वीकृत कर दिया। केंद्र सरकार ने ही कहा कि राज्य अपने खर्चे पर जातीय गणना करवा सकती है।

JDU’s Ashok Chaudhary: ‘बढ़ाना चाहिए आरक्षण का दायरा’

अशोक चौधरी ने कहा कि आरक्षण का दायरा बढ़ाना चाहिए। हमारे नेता नीतीश कुमार ने सब चीजों को आगे बढ़ाया है। जिसकी जितनी आबादी है उसी के आधार पर उन्हें हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी हंगामा कर रही है लेकिन जब जातीय गणना का काम बिहार में शुरू हुआ था तब भारतीय जनता पार्टी ने इसको समर्थन दिया था।

JDU’s Ashok Chaudhary: ‘बीजेपी के नेता सिर्फ हंगामा कर रहे हैं’

वहीं कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधान मंडल के दोनों सदनों में जनसंख्या पर चर्चा करते हुए महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी सरकार पर पूरी तरह से आक्रामक है। हालांकि सदन में मुख्यमंत्री ने दोनों सदनों में खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांगी। इस पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ हंगामा कर रहे हैं।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar News: CM नीतीश कुमार के बचाव में उतरे बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी