मंत्री रहते हुए भी मुकेश सहनी ने समाज के लिए कुछ भी नहीं किया- हरि सहनी

Hari Sehani to Mukesh Sehani

Hari Sehani to Mukesh Sehani

Share

Hari Sehani to Mukesh Sehani: बीजेपी के मंत्री हरि सहनी ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के महा गठबंधन में चले जाने के बाद खूब बरसे। हरि सहनी ने कहा कि वो किसी भी गंठबंधन में चले जाए, इससे बीजेपी या एनडीए की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख को जब अपने समाज के नाम पर उपलब्धि मिली थी, मंत्रालय मिला था। तब उन्होंने अपने समाज के लिए कौन सा काम किया? जिससे हमारे मछुआरे भाइयों, मत्स्य पालकों को पीड़ा हो कि वह चले गए अब हमारा क्या होगा?

बीजेपी मीडिया सेंटर में मीडिया से रूबरू होते हुए हरि सहनी ने कहा कि वीआईपी महागठबंधन में शामिल हुई है। बिहार की जनता जाति के नाम पर राजनीति को झेलते झेलते ऊब चुकी है। जात के नाम पर झेल रहा बिहार जंगल राज की उपाधि भी पा चुका है। बहुत पीड़ा झेल चुके हैं। अब लोग जातिवाद  नाम पर नहीं बल्कि विकास और राष्ट्र के नाम पर मतदान करेंगे। इसमें बिहार वासी भी शामिल हैं। जब राष्ट्र और विकास की बात आती है तो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का नाम स्वत पूरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों की जुबान पर आ जाता है।


उन्होंने कहा, मतदान का नाम लेते ही लोग मोदी जी का नाम लेते हैं। इसलिए किसी व्यक्ति के किसी पार्टी में चले जाने पर भारतीय जनता पार्टी, एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बात का मुझे पूरा विश्वास और भरोसा है.

उन्होंने कहा कि उनकी अगर कुछ उपलब्धि होती तो लोग चिंतन भी करते हैं. लेकिन बिहार के तमाम मछुआरे और निषाद भाई यह देख चुके हैं कि यह समाज के नाम पर सहयोग तो लेते हैं लेकिन व्यक्तिगत भावना में जीवन जीते हैं और खुद तक ही सीमित रखते हैं। वह कहीं भी जाएं, लेकिन उससे भाजपा के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हरि सहनी ने कहा हमारे प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास कहते हैं तो काम भी करते हैं। इस समाज के विकास के लिए। यह समाज हर हाल में बीजेपी एनडीए और नरेंद्र मोदी के साथ है।

एक प्रश्न के जवाब में हरी सहनी ने कहा कि वह किस परिस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़े हैं, यह बिहार की जनता ही समझ सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने इस समाज के कैप्टन जय नारायण निषाद, अजय निषाद, नीलम सहनी, अशोक सहनी, अरुण सहनी को वाजिब हक दिया। मुझे भी मंत्री किसने बनाया, भाजपा ने ही बनाया। मल्लाह के बेटे को नेता प्रतिपक्ष किसने बनाया? इस समाज से जब विधायक चुने जाएंगे तो समाज के विषय की बात उठाएंगे ताकि उनका कल्याण हो।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: मुकेश सहनी के महागठबंधन में जाने से एनडीए पर कोई फर्क नहीं: संजय झा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप