Bihar: फारबिसगंज में ख़ुदा की इबादत और ‘रामकाज’ साथ-साथ

Forbisganj news
Forbisganj news: फारबिसगंज में मुस्लिम समुदाय के लोग एक ओर जहां रमजान के पाक महीने में ख़ुदा की इबादत में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर राम भक्तों के लिए राम पताका भी तैयार कर रहे हैं. गंगा जमुनी की इस अनूठी मिसाल के बारे में जो भी सुन रहा है वह इसकी तारीफ कर रहा है. अक्सर आपसी भाई चारे में कह दिया जाता है कि राम बिना रमजान अधूरा और अली बिन दिवाली यह कहावत इन दिनों चरितार्थ हो रही है।
एक और मुस्लिम समुदाय के पवित्र माह माहे रमजान में हिंदू समुदाय के लोग इफ्तार में शिरकत करते हैं वहीं दूसरी ओर 16 अप्रैल को श्रीरामनवमी शोभायात्रा जुलूस और रामनवमी पर्व को अविस्मरणीय बनाने के लिए माहे रमजान में इबादत कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोग राम पताका और राम ध्वज निर्माण में बड़ी शिद्दत के साथ लगे हैं।
रमजान और रामनवमी के इस पर्व पर दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के पूजन और इबादत में शिरकत कर रहे हैं। यह फारबिसगंज में सांप्रदायिक सौहार्द की अलग ही मिठास घोल रही है। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के भागकोहलिया पंचायत अंतर्गत वार्ड 11 चोरा परवाहा निवासी कारीगर मु. आजम ने बताया कि विगत कई वर्षों से हमलोग शहर के सुल्तानपोखर के समीप रजिस्ट्री आफिस रोड स्थित अपनी दुकान में रामनवमी व अन्य धार्मिक कार्य हेतु झंडा निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।
साथ ही बताया कि हमलोग पवित्र रमजान माह में शिद्दत के साथ ससमय कार्य पूरा करने के लिए रोजा के पाक नियम का पालन करते हुए लगे हुए हैं, ताकि हिन्दू भाई के पवित्र त्योहार रामनवमी में लोगों को बेहतर झंडा व पताका उपलब्ध करा सकें। भव्य रूप से शहर में शोभायात्रा निकले।
वताया कि विगत नौ वर्ष से शहर में निकलने वाली शोभा यात्रा के लिए मांग के अनुसार 20 से 25 हजार पताका तैयार करते हैं। कहा कि हमारे लिए अल्लाह की इबादत की तरह ही राम का कार्य है। इनके साथ कार्य करने वाले अन्य सहयोगी कर्मी मु. जावेद भागकोहलिया पंचयात निवासी एवं मु. दिलखुश चौरापरवाहा निवासी ने बताया कि हमलोग भी रोजा रहते हुए बड़ी पाक साफ तरीके से इस धार्मिक आयोजन में अपनी सहभागिता देने के लिए दिन रात एक कर इस कार्य में लगे हुए हैं।
रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, फारबिसगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: आरजेडी ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप