नई नवेली दुल्हन का ‘रिवाल्वर रानी’ अवतार, एक के बाद एक फायर

Firing by the Bride
Firing by the Bride: अक्सर हम हर्ष फायरिंग की घटनाएं सुनते हैं. कई बार संज्ञान में आता है कि किसी शादी समारोह के दौरान किसी बराती या घराती ने हर्ष फायरिंग की. कभी कभी दूल्हा भी हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आता है लेकिन मुजफ्फरनगर का मामला अलग है। यहां नई नवेली दुल्हन के हाथ में बंदूक हैं और धड़ल्ले से एक के बाद एक तीन फायर करती है. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो एक महीने पुराना बताया जा रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के संज्ञान में आया। अब पुलिस ने इस संबंध में एक केस दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस अब दूल्हा-दुल्हन की तलाश में जुटी है. मामला मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र का बताया जा रहा है.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स गन लोड करता है इसके बाद दुल्हन फायर करती है। इसी तरह एक के बाद एक तीन फायर किए जाते हैं. इस दौरान दुल्हा दुल्हन के साथ ही खड़ा है. अब पुलिस ने इस मामले में छानबीन करना शुरू कर दी है। बता दें कि यूपी में भी हर्ष फायरिंग प्रतिबंधित है.
रिपोर्टः अरविंद चौधरी, संवाददाता, मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: चाय, समोसे, कमरे, गाड़ी, पानी… सब का हिसाब लेगा इलेक्शन कमीशन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर