Advertisement

चाय, समोसे, कमरे, गाड़ी, पानी… सब का हिसाब लेगा इलेक्शन कमीशन

Rate List by EC

Rate List by EC

Share
Advertisement

Rate List by EC: देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. इलेक्शन कमीशन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस चुका है। इसी क्रम में अब इलेक्शन कमीशन ने प्रत्याशियों के खर्च पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों ने जिलाधिकारियों के साथ क्षेत्रवार प्रत्याशियों का खर्च तय कर दिया है.

Advertisement

जानिए यूपी में क्या-क्या हैं दरें

19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है और एक जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा। चार जून को वोटों की गिनती होगी। अब इस दौरान प्रत्याशी पानी से लेकर पटाखों तक चाय से लेकर समोसे तक, गाड़ी से लेकर कमरे तक किस पर कितना खर्च करेगा यह तय कर दिया गया है। अब देखना होगा कि कितने प्रत्याशी इस नियम का पालन करते हैं और कितने उल्लघंन. बात अगर यूपी की करें तो इसमें दरें निम्मलिखित हैं.

  • चाय और समोसा- 10-10 रुपये प्रति चाय/समोसा
  • जलेबी की दर- 150 रुपये प्रति किलो
  • शाकाहारी खाने की थाली की दर- 80 रुपये प्रति थाली
  • मांसाहारी खाने की थाली की दर- 200 प्रति थाली
  • दो लीटर कोल्डड्रिंक की बोतल- 90 रुपये प्रति बोतल
  • सिंगल नॉन एसी रूम- 1150 रुपये प्रति रूम
  • सिंगल एसी रूम- 1650 रुपये प्रति रूम
  • डबल नॉन एसी रूम- 1550 रुपये प्रति रूम
  • डबल एसी रूम- 1850 रुपये प्रति रूम
  • पानी की आधा लीटर की बोतल- 10 रुपये प्रति बोतल
  • एक लीटर पानी की बोतल- 20 रुपये प्रति बोतल
  • दो लीटर पानी की बोतल की दर- 30 रुपये प्रति बोतल
  • इंडिका, वैगनॉर, टाटा सूमो, मारुति जिप्सी वाहन(नॉन एसी)- 1100 प्रतिदिन
  • इंडिका, वैगनॉर, टाटा सूमो, मारुति जिप्सी वाहन(एसी)- 1210 रुपये प्रतिदिन
  • स्कॉर्पियो, तवेरा, इनोवा, बोलेरो (नॉन एसी) -1294 प्रतिदिन
  • स्कॉर्पियो, तवेरा, इनोवा, बोलेरो (एसी)-1815 रुपये प्रतिदिन
  • ट्रैक्टर-ट्राली से प्रचार- 484 रुपये प्रतिदिन (तेल रहित)
  • मोटर साइकिल से प्रचार- 400 रुपये प्रतिदिन (तेल रहित)
  • साइकिल पर प्रचार- 100 रुपये प्रतिदिन

बताया गया कि ये दरें आयोग द्वारा राज्यवार लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किए जा रहे दौरे के समय तय की गई थीं. इस दौरान साफ निर्देश दिए गए थे कि हर एक जिले में उम्मीदवारों के खर्च को लेकर तय की गई सूची का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: DELHI: सुनीता ने पढ़ा सीएम केजरीवाल का संदेश… ‘मैं वापस आऊंगा, वादा निभाऊंगा’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *