Advertisement

DELHI: सुनीता ने पढ़ा सीएम केजरीवाल का संदेश… ‘मैं वापस आऊंगा, वादा निभाऊंगा’

CM Kejriwal Message

CM Kejriwal Message

Share
Advertisement

CM Kejriwal Message:  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल का संदेश सुनाया. इस संदेश में केजरीवाल ने कहा कि मैं वापस लौट कर आऊंगा. मेरा जीवन देश को समर्पित है. अपना वादा पूरा करूंगा.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा.. मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया. मैं अंदर रहूं या बाहर. हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है. मेरी जिंदगी का एक-एक कतरा देश के लिए है. इस पृथ्वी पर मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है. आज तक बहुत संघर्ष किए. आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हैं. इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती.

संदेश में कहा, आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है. पिछले जन्म में मैंने बहुत पुण्य किए होंगे. जो मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ. हमें मिलकर फिर से भारत को महान देश बनाना है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है. भारत के अंदर और बाहर ढेरों ऐसी शक्तियां हैं जो भारत को कमजोर कर रही हैं. हमें सचेत रहकर इन शक्तियों को पहचानना है, हराना है. भारत में ही ऐसी ढेरों ताकतें और शक्तियां हैं जो भारत को आगे बढ़ाना चाहती हैं. इन ताकतों के साथ जुड़ना है और इन्हें और मजबूत करना है.

आगे कहा कि दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी, केजरीवाल तो अंदर चला गया. पता नहीं अब हजार रुपया मिलेगा कि नहीं. मेरी सभी माताओं और बहनों से अपील है अपने भाई और अपने बेटे पर भरोसा रखो. ऐसी कोई सलाखें नहीं जो आपके भाई और आपके बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सकें. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा. क्या आज तक कभी ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया और पूरा नहीं किया.  

उन्होंने कहा, आपका भाई आपका बेटा लोहे का बना है. बहुत मजबूत है। एक विनती है कि एक बार मंदिर जाना और भगवान से  मेरे लिए आशीर्वाद जरूर मांगना. करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं यही मेरी ताकत है. आप पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील है कि मेरे अंदर जाने से समाज सेवा और लोक सेवा का काम रुकना नहीं चाहिए. इस वजह से बीजेपी वालों से भी हमें नफरत नहीं करनी. वे सब हमारे भाई बहन हैं. मैं जल्द लौट कर आऊंगा.

यह भी पढ़ें: राजनीतिक गलियारों में हलचल: लोकसभा सीटों पर ये होंगे जेडीयू के दावेदार!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *