
Facility to Bihar Passengers: किसी भी त्योहार का मजा अपनों के साथ आता है। अपने घर से दूर रहने वालों को त्योहार पर अपने घर जाने का खासा उत्साह रहता है. फिलहाल होली आने वाली है ऐसे में यूपी और बिहार के कई लोग अपने घर जाना चाहेंगे। अब भारतीय रेलवे ने भी उनकी सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। बिहार के लिए चलने वाली यह ट्रेनें यूपी के भी कई रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। ऐसे में दोनों ही प्रदेशों के लोगों को अपने घर जाने में सहूलियत होगी।
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार रूट पर 16 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेन दिल्ली से बिहार तक जाएंगी जो कि यूपी के कई रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। दरअसल लोग त्योहार पर काफी दिन पहले से ही ट्रेन की बुकिंग कराते हैं ताकि उन्हें यात्रा में कोई परेशानी न हो।
वहीं कुछ लोगों को घर जाने के लिए ट्रेन आदि में रिजर्वेशन नहीं मिलता, जिससे वह अपने घर नहीं जा पाते हैं। अब रेलवे ने ऐसे यात्रियों की समस्या का समाधान कर दिया है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों को होली का तोहफा दिया है. ये स्पेशल ट्रेन 22 मार्च से एक अप्रैल के बीच चलेंगी।
ये होंगी स्पेशल ट्रेन्स
ट्रेन नंबर 04066/04065 को आनंद विहार से पटना(बिहार) जंक्शन तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी(22 से 29 मार्च के बीच). ट्रेन नंबर 04062/04061 24 और 31 मार्च को दिल्ली जंक्शन से बरौनी(बिहार) के लिए चलेगी. यही ट्रेन बरौनी से 25 और एक अप्रैल को चलेगी.
गाड़ी नंबर 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल से 22 से 29 मार्च के बीच मंगल और शुक्रवार को चलेगी। जो कि जयनगर (बिहार) से 23 से 30 मार्च के बीच बुध और शनिवार को चलेगी.
सहरसा, जोगबानी, दरभंगा, सीतामढ़ी तक होगा संचालन
ट्रेन नंबर 01664/01663 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा(बिहार) के लिए 25 मार्च को और सहरसा से 27 मार्च को चलेगी। इसके दो फेरे होंगे. ट्रेन नंबर 04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी(बिहार) 26 मार्च को चलेगी. वापसी 28 मार्च को होगी. ट्रेन नंबर 04068/04067 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा(बिहार) जंक्शन तक 22 से 29 मार्च के बीच मंगल और शुक्रवार को चलेगी। दरभंगा से 23 से 30 मार्च के बीच बुध और शनिवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 04004/ 04005 दिल्ली से सीतामढ़ी(बिहार) जंक्शन के बीच चलेगी।
यह भी पढ़ें: SASARAM: गुप्ता धाम जा रही पिकअप पलटने से चार की मौत, सात घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।