मोदी वॉशिंग पाउडर में सारे दाग धुल जाते हैं-भूपेश बघेल

Election Promises
Election Promises: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक ओर बयान दिया है। उन्होंने ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) आईटी(इन्कम टैक्स) 17 नवंबर के बाद एक ब्रेक लेंगे। बघेल ने कहा आखिर उनका भी तो परिवार है। उन्होंने कहा वे लोकसभा चुनाव से पहले फिर आएंगे। इससे पहले चुनावी घमासान के बीच भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, सभी आदिवासियों को नक्सली बताकर या तो मार दिया गया या जेल में डाल दिया गया. अजित पवार के बीजेपी में शामिल होते ही उनका नाम ईडी से हटा दिया गया. मोदी वाशिंग पाउडर से धोने पर सारे दाग धुल जाते हैं।
‘बीजेपी के वादों का भरोसा नहीं’
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस को जनता ने पांच साल दिए। अगले पांच साल भी कांग्रेस को मिलने चाहिए। उन्होंने कहा हमने जो वादे किए वो पूरे किए। बीजेपी के वादों का कोई भरोसा नहीं।
Election Promises: जीने के लिए अनाज, मत्यु पर लकड़ी-कंडे तक की व्यवस्था
चुनाव जीतने के लिए हर पार्टी जनता को लुभाती है। ऐसे में कांग्रेस आखिर कहां पीछे रहती। छत्तीसगढ़ के मुखिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने भी अपनी पार्टी के चुनावी वादे बताए। उन्होंने राशन से लेकर अंत्येष्टि के लिए जरूरी सामान तक का जिक्र किया।
Election Promises: मोटरयान कर साफ, महिला सहायता समूह का ऋण माफ
भूपेश बघेल ने कहा, फिर से कर्जमाफी करेंगे। धान की खरीद 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी। 6000 प्रति मानक बोरा की दर से तेंदू पत्ता खरीदा जाएगा। 4000 रुपये वार्षिक बोनस दिया जाएगा। बच्चों की केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा निःशुल्क रहेगी। एपीएल और बीपीएल परिवारों को 35 किलो राशन मिलेगा। वहीं डा. खूब चंद बघेल स्वास्थ्य योजना को 5 से बढ़ाकर दस लाख किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि दुर्घटना का पूरा खर्च उठाया जाएगा। 200 यूनिट बिजली खर्च पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। महिला सहायता समूह का ऋण माफ किया जाएगा, वहीं 726 करोड़ रुपये का मोटर यान कर भी नहीं वसूला जाएगा। इसी के साथ अंत्येष्टि का खर्च भी उठाने की बात कही। मतलब लकड़ी और कंडे की व्यवस्था भी की जाएगी।
Election Promises: कांग्रेस को जिताने की अपील
विधानसभा चुनाव 2023 में पाटन से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने चुनावी पिटारा खोला। एएनआई को दिए इंटब्यू में उन्होंने एक से बढ़कर एक लुभावनी योजनाओं के बारे में बताया और अंत में वो वही कह गए जो इन योजनाओं के पीछे का मुख्य मंतव्य है। मतलब वोट कांग्रेस को दीजिए। उनके पिटारे में फ्री राशन से लेकर अंत्येष्टि के खर्च तक का जिक्र है। तो जानते हैं क्या कहा भूपेश बघेल ने।
‘रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं’-भूपेश बघेल
chhattisgarh election: मंगलवार को जब पत्रकारों ने भूपेश बघेल से बात की तो उन्होंने हंसते हुए विजय बघेल पर चुटकी ली। वे बोले, रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पाटन सीट से कांग्रेस के भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सीएम हैं। वहीं उनके खिलाफ चुनावी मैदान में उनके ही भतीजे विजय बघेल हैं। विजय बघेल भाजपा से फिलहाल दुर्ग के सांसद हैं।
ये भी पढ़ें: Breaking: छत्तीसगढ़ चुनाव-2023…Live Update