Bihar: कांग्रेस नेता ने बीजेपी और संतों को लेकर कह दी यह बात…

Congress Leader to BJP
Congress Leader to BJP: राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी और विपक्षी दलों के आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक ओर जहां बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के समारोह में न पहुंचने को लेकर तंज किया है तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर है. मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर हमला बोल चुके हैं। अब बिहार में कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने भी बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में संतों का अपमान किया जा रहा है।
‘भारत में हो रहा संतों का अपमान’
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा, रावण के राज में संतों का बहुत अपमान होता था। अपमान से आहत संतों ने लंका का त्याग कर दिया था। आज भारत में भी संत अपमानित हो रहे हैं। सनातन के सर्वोच्च शिखर संत शंकराचार्य होते हैं, शंकराचार्य ही सनातन की व्याख्या करते हैं।
‘भारत में पहले कभी नहीं हुआ ये….’
उन्होंने आरोप लगाया कि उन शंकराचार्यों को मोदी सरकार अपमानित कर रही है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन का ऐसा अपमान इससे पहले भारत में कभी नहीं हुआ था। हां, रावण की लंका में जरूर हुआ था। तुलसीदास जी ने श्रीरामचरित मानस के सुंदरकांड में एक चौपाई में लिखा है लंका निसिचर निकर निवासा, इहां कहां सज्जन कर वासा।
‘राजसत्ता का यह अहंकार ठीक नहीं’
उन्होंने कहा, उस लंका का क्या हश्र हुआ हम सब जानते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मेरा आग्रह है सनातन के सर्वोच्च शिखर संतों का अपमान मत कीजिए। राजसत्ता का यह अहंकार कि वह हमारे धर्म सत्ता को अपमानित करें ठीक नहीं है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Hazipur: सदर अस्पताल पहुंचे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी, व्यवस्थाएं देख भड़के
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar