Bihar: पीरो में हुए सड़क हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुःख

CM Nitish expressed grief
CM Nitish expressed grief: मुख्यमंत्री ने भोजपुर के पीरो में हुए सड़क हादसे में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के तिवारी डीह गांव के पास हुए इस सड़क हादसे पर कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
हादसे में मारे गए थे चार लोग
दरअसल पीरो में एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइकों में टक्कर मार दी थी। इसमें बाइक पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो को गंभीर अवस्था में आरा रेफर किया गया था। घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Double Murder in Badaun: आरोपी जावेद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर