chhattisgarh election

chhattisgarh election

Share

मोहला-मानपुर में 73 प्रतिशत, कांकेर में 68 प्रतिशत, अंतागढ़ में 65.67 और केशकाल में 60.11 प्रतिशत वोटिंग.

बांदे मुख्यालय में मंतुराम पवार के पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाईवे-25 पर लाल स्याही से लिखे पर्चे फेंके गए। यह सड़क उलिया माड़पखांजुर को बांदे पखांजुर मार्ग से जोड़ती है। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी रुपसिंह पोटाई को 3 दिसंबर को जन अदालत में आने की धमकी दी गई। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मंतूराम को भी तीस करोड़ वापस करो कहकर जन अदालत में आने की धमकी दी गई है।

chhattisgarh election: दोपहर तीन बजे तक छत्तीसगढ़ में 60.92 प्रतिशत वोटिंग.

chhattisgarh election: कांकेर जिले में अंतागढ़ विधानसभा के पखांजुर में थर्ड जेंडर के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र क्रमांक 49 को रेन्बो मतदान केंद्र बनाया गया। यह अनूठा मतदान देश का पहला इस तरह का मतदान केंद्र बताया जा रहा है।

.

दोपहर एक बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 प्रतिशत वोटिंग

chhattisgarh election: छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इसी बीच बड़ी ख़बर एक बार फिर सुकमा से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां बूथ संख्या 195 पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी है। सुबह भी नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था। ब्लास्ट की घटना में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। वहीं कांकेर में नक्सली और बीएसएफ जवानों के गोलीबारी हुई है। घटना बंदे पुलिस स्टेशन क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना स्थल से एक एके-47 बरामद की गई है। नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की ख़बर है। तलाशी अभियान जारी है।

. सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों पर 22.97 प्रतिशत मतदान…

. छत्तीसगढ़ में वोटरों को रिझाने के लिए बूथों को आकर्षक बनाया गया है। इसमें आपको छत्तीसगढ़ की विशेषताएं भी नजर आएंगी।

. भानुप्रतापपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी ने डाला वोट

chhattisgarh election: ये बोले रमन सिंह

chhattisgarh election: लोकतंत्र का पर्वः हम सब की है जिम्मेदारी, काबिले तारीफ ये भागीदारी….

कांकेर जिले के नंदनमारा में मॉडल पोलिंग बूथः मतदाता मित्रों द्वारा की जा रही दिव्यांगजनों की सहायता। व्हील चेयर पर बैठाकर पोलिंग बूथ तक लाया जा रहा है।

chhattisgarh election: छत्तीसगढ़ के संवेदनशील इलाकों में आज वोट पड़ रहे हैं। वाबजूद इसके वोटरों का उत्साह देखने लायक है। सुबह नौ बजे तक उत्तर बस्तर कांकेर सर्वाधिक 16.48 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। वहीं

क्षेत्रवोट प्रतिशत
कोंडागांव13.39
कबीरधाम12.51
नारायणपुर11
दक्षिण बस्तर दंतेवाडा 10.18
मानपुर मोहल्ला 9
राजनांद गांव8.34
खैरागढ़ 6
बस्तर4.89
बिजापुर4.50
सुकमा4.21

क्षेत्र में वोट पड़ चुके हैं।

chhattisgarh election: अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर भी लोकतंत्र के पर्व का जबरदस्त उत्साह

छत्तीसगढ़ में आज जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। वहां नक्सल का प्रभाव होने से काफी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन के इस बंदोबस्त का ही नतीजा है कि लोग भयमुक्त होकर मतदान के लिए आ रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा अति संवेदनशील मतदान केंद्र क्रमांक 20 कुरुषनार(अबूझमाड़) जिला नारायणपुर में देखने को मिला। यहां महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। मतदाताओं का यह उत्साह ही लोकतंत्र के इस पर्व को खास बनाता है।

chhattisgarh election: सुकमा इलाके में आईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वहीं इस समय छत्तीसगढ़ से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। यहां सुबह सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने आईडी (IED) ब्लास्ट किया है। इस घटना में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के एक जवान के घायल होने की ख़बर है। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक जवान चुनावी ड्यूटी में तैनात था।

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अपीलः लोकतंत्र के उत्सव के बनें भागीदार

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में आज 20 सीटों पर मतदान है। इन सीटों पर नक्सली प्रभाव के चलते सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए ट्वीट किया कि लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वो वोट अवश्य डालें। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के भागीदार बनें। उन्होंने पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा साथियों को विशेष बधाई दी है।


chhattisgarh election: राहुल गांधी ने किया ट्वीट-‘….कांग्रेस की भरोसे की सरकार’

राहुलगांधी ने भी छत्तीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर ट्वीट किया है। उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटवर अकांउट पर लिखा है कि…’जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर, कांग्रेस की भरोसे की सरकार’।

chhattisgarh election: बोले मल्लिकार्जुन…’छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया !’

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होेंने युवाओं से खास अपील करते हुए कहा कि पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट जरूर करें…

अन्य खबरें