Advertisement

Bihar News: जेल से बाहर आने के बाद बोले मनीष कश्यप,’काला पानी की सजा काटकर आया, डरूंगा नहीं’

Bihar News manish kashyap came out from jail after 9 months news in hindi
Share

Bihar News:

Advertisement

करीब 9 महीने की जेल की सजा काटकर यूट्यूबर मनीष कश्यप(Bihar News) शनिवार को जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। वहीं उनके जेल से बाहर आने के बाद से ही उनके समर्थकों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. उन्हें कंधे पर बैठाकर नारे लगाए और आरती उतारी।

Advertisement

जेल से रिहा होने के बाद पहला बयान

वहीं जेल से बाहर आने के बाद यूट्यूबर ने पत्रकारों से बात की। इस बातचीत में मशहूर यूट्यूबर ने कहा कि मैं अगर डर गया तो ये लोग समझेंगे कि एक पत्रकार को डरा दिया है, इसलिए मैं आगे भी पत्रकारिता करता रहूंगा. जेल के बाहर भारी भीड़ देखकर उत्साहित मनीष कश्यप ने कहा- ये वो लोग हैं जिन्हें उम्मीद है कि बिहार में एक दिन बदलाव आएगा।

यूट्यूबर था यह आरोप

बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर सोशल मीडिया पर  तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप था। इस वीडियो को शेयर करते हुए मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती चली गई।  वहां रह रहे बिहार के मजदूरों में पैनिक सिचुएशन क्रिएट हुआ।  EOU ने यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

यह मामला यहीं नहीं थमा आपको बता दें कि यूट्यूबर पर बिहार छोड़कर फरार होने  इधर लगातार छापेमारी के बाद भी वह जब नहीं मिले तो बेतिया जिले में स्थित उनके घर पर 18 मार्च को दूसरे मामले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी. इस बीच, मनीष कश्यप ने उसी दिन स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया . इसके बाद EOU ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की और जेल भेज दिया. चूंकि मामला तमिलनाडु से जुड़ा था तो तमिलनाडु पुलिस भी उन्हें वहां ले गई थी।

कब मिली जमानत

बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को ही मनीष कश्यप को जेल से रिहा कर दिया जाना था। लेकिन कागजात में गड़बड़ी के कारण उन्हें एक और रात जेल की सलाखों के पीछे बितानी पड़ी। बता दें कि उस कागजात के अंदर नाम के अंतर होने की जानकारी सामने आई थी। मिली जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है। लेकिन शुक्रवार को जेल प्रशासन को मिले आदेश के अनुसार उसमें त्रिपुरारी कुमार लिखा हुआ था। इस कागजात में हुई गड़बड़ी के कारण उन्हें एक दिन और जेल में बिताना पड़ा।

यह भी पढ़े:Hijab Ban: अपने ही बयान से पलटे कर्नाटक CM, बोले ‘रद्द करने पर कर रहे विचार’

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *