Advertisement

Hijab Ban: अपने ही बयान से पलटे कर्नाटक CM, बोले ‘रद्द करने पर कर रहे विचार’

Hijab Ban cm siddaramaiah statement on hijab ban -government-is-considering-canceling-it news in hindi
Share

Hijab Ban

Advertisement

कर्नाटक की सियासी गलियारों में हिजाब बैन(Hijab Ban) को लेकर एक बार फिर हंगामा शुरु हो चुका था। तमाम विपक्षी दलों द्वारा इस मामले पर प्रदेश के नए सिएम सिद्धारमैया को घेरा जा रहा था। लेकिन अब अपने ही फैसले पर सीएम ने बदलाव कर दिए हैं।

Advertisement

अभी नहीं हटा है बैन?

आपको बता दें कि राजनीति में कब क्या हो जाए इसका अनुमान लगाना थोड़ा असंभव सा लगता है। ऐसा ही कुछ इस समय कर्नाटक में भी देखने को मिला है। कुछ समय पहले तक हिजाब बैन को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई थी कि इसे प्रदेश से वापस ले लिया गया है। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि “किसी ने मुझसे हिजाब पर प्रतिबंध हटाने को लेकर सवाल पूछा जिसके जवाब में मैंने उन्हें जवाब दिया कि सरकार इसे रद्द करने पर विचार कर रही है.”

रद्द करने पर कर रही है विचार

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार जानकारी सामने आई है कि मैसुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि सरकार राज्य में हिजाब पर लगे बैन को हटाने जा रही है, इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद बीजेपी ने सीएम पर धर्म का जहर बोने का आरोप लगाया था। हालांकि सीएम के इस बयान के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल काफी बढ़ गई थी। माहौल काफी गरमा गया था।

राजनीति हुई शुरु

सीएम के इस फैसले के बाद से ही राजनीति का माहौल काफी गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। से लेकर कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने राज्य के मुख्यमंत्री पर धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने हिजाब विवाद पर कहा, “यह कर्नाटक का आंतरिक मामला है. वहां के सीएम फैसला ले सकते हैं। वहीं अब इस जानकारी के अनुसार फिलहाल इस मामले पर सरकार विचार कर रही है।

यह भी पढ़े:MP News: पूरा हुआ भाजपा कार्यकर्ता का संकल्प, शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों से पहनाया जूता, जानें वजह

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *