Bihar: अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, रखा एक दिवसीय उपवास

Bihar
Bihar: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया। आयोजन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
Bihar: आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास के जरिए विरोध प्रदर्शन किया है। उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना पूर्वी के प्रभारी विधाभूषण शर्मा ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी एवं अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण एवं अरविंद केजरीवाल के कुशलता के लिये दो मिनट का मौन धारण किया।
कार्यक्रम में पटना ज़ोन की प्रभारी उमा दफ़्तुआर, प्रदेश कोषाध्यक्ष रिना श्रीवास्तव, नालंदा ज़ोन के प्रभारी मनोज कुमार, मगध ज़ोन के प्रभारी डा. शशिकांत, प्रदेश मीडिया प्रवक्ता बबलू प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव, गुल्फीसा यूसुफ, ई. उमाशंकर, अरविंद पंकज, धीरेंद्र चौधरी, चंद्रभूषण कुमार,सत्येंद्र सिंह, अरवा से संजय कुमार, शैलेश विधारथी, प्रेम प्रकाश, ओम प्रकाश,रंजन, विवेक, मनोज कुमार, एम डी राजा, सुयश कुमार ज्योति, संजीव गुप्ता, सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: UP: आस्था, विश्वास या अंध विश्वास ! बच्ची को देवी का अवतार मानकर पूजा अर्चना, 24 घंटे में आत्मा ने छोड़ दिया शरीर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप