देशव्यापी परिवर्तनों, आंदोलनों और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में बिहार की भूमिका मुखर-अमित शाह

Best Wishes on Bihar Diwas
Best Wishes on Bihar Diwas: बिहार दिवस पर सीएम नीतीश कुमार की शुभकामनाओं के बाद अब देश के गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बिहार की ऐतिहासिकता की प्रशंसा करते हुए बिहार के लोगों के परिश्रम की तारीफ की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बिहार के सभी बहनों-भाइयों को बिहार दिवस की अनंत शुभकामनाएं. बिहार विद्वता, वीरता और ऐतिहासिक गौरव गाथाओं का केंद्र रहा है. देशव्यापी परिवर्तनों, आंदोलनों और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में मुखर भूमिका निभाने वाले इस प्रदेश के वासियों ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है.
उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है. मैं प्रदेशवासियों की उत्तरोत्तर उन्नति और समृद्धि की कामना करता हूं.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा बिहार, मगध की धरती ने देश को स्वर्णिम काल दिया. बिहार ने नालंदा, विक्रमशिला जैसी यूनिवर्सिटी दीं। हम बिहारी परिश्रम करते हैं। पूरे देश दुनिया में हमारा टैलेंट दिख रहा है। बिहार बढ़े, देश बढ़े, यह हमारी शुभकामनाएं हैं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी: लालू का केंद्र पर तंज, जेडीयू प्रवक्ता ने कही ये बात…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर