मूर्ति विजर्सन के दौरान रोड़ेबाजी, दो समुदायों में मारपीट, तनाव

Baliya Bawal
Baliya Bawal: बेगूसराय के बलिया दो समुदायों के बीच बवाल हो गया। बताया जाता है कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। इस पर मूर्ति विसर्जन को जा रहे लोग नाराज हो गए और हंगामा शुरू हो गया।
Baliya Bawal: मछली बाजार ऊपर टोला कर्पूरी चौके के पास की घटना
बलिया थाना अंतर्गत मछली बाजार ऊपर टोला कर्पूरी चौक के पास मूर्ति विसर्जन के दौरान आसामाजिक तत्वों के रोड़ेबाजी करने को लेकर दो संप्रदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। जब मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही थी तभी असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके। इसके बाद दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई। मां दुर्गा पर पत्थर फेंकने से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
Baliya Bawal: पुलिस ने छह लोगों को लिया हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार काफी संख्या में पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचे और 6 लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया है।
Baliya Bawal: दुकानों में भी तोड़फोड़, सड़क पर रखा सामान भी तोड़ा
हालांकि इस दौरान काफी हंगामा मचा और लोगों ने जमकर लाठी डंडे भी चलाए हैं। मां दुर्गा प्रतिमा पर रोड़ेबाजी के बाद लोग काफी उग्र हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया और भीड़ को तितर-बितर किया। लोगों ने सड़क किनारे लगी दुकानों में जमकर तोड़फोड़ भी की है। और सड़क पर सामानों को तोड़ा गया।
Baliya Bawal: पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी ने डाला डेरा
स्वयं पुलिस कप्तान बेगूसराय एवं जिलाधिकारी बेगूसराय द्वारा स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए कैंप किया गया है। 6 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण एवं सामान्य है अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टः केशव, संवाददाता, बेगूसराय, बिहार
ये भी पढ़ें: बीपीएससी बहाली पर सियासी रार, ट्वीट पर भी जारी है तकरार