Advertisement

बीपीएससी बहाली पर सियासी रार, ट्वीट पर भी जारी है तकरार

Bihar Politics

Bihar Politics

Share
Advertisement

Bihar Politics: बिहार में बीपीएसी बहाली को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद अब इसमें सियासत शुरू हो गई है। दरअसल बहाली में अनिमियतताओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसे लेकर अब बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ये सरकार घोटाले की आदी हो चुकी है। शिक्षकों का ही उपयोग शिक्षक बहाली में किया जा रहा है। जो नियोजित शिक्षक हैं उन्हें ही बहाल कर शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। इस संबंध में बीजेपी के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट भी जारी किया गया।

Advertisement

Bihar Politics: बीजेपी ने विजयदशमी की शुभकामनाओं की आड़ में किया था तंज

वहीं बीजेपी बिहार के ट्विटर हैंडल से दशहरा की शुभकानाएं देने के लिए एक पोस्ट किया गया। इसमें कुंभकर्ण के रूप में नीतीश कुमार, रावण के रूप में लालू प्रसाद यादव और मेघनाद के रूप में तेजस्वी यादव को दर्शाया गया। इस पर भी खूब बवाल हुआ।

Bihar Politics: जेडीयू की ओर से भी आई थी प्रतिक्रिया

इस पोस्ट के जवाब में जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्विट हैंडल से एक पोस्ट किया। इसमें एनिमेशन के जरिए नीतीश कुमार को टाइम बॉम्ब के रूप में दिखाया गया। पोस्ट में लिखा गया कि 2024 राजनीतिक time bomb फिट हो चुका है। समय का इंतजार कीजिए।

Bihar Politics: सम्राट बोले- नीतीश को सुसाइड बॉम्बर दिखाना अपराध

अब इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, भाजपा का स्पष्ट मानना है कि आप मुख्यमंत्री को आतंकवादी घोषित नहीं कर सकते। जेडीयू द्वारा नीतीश कुमार को एक सुसाइड बॉम्बर बनाकर प्रयोग करना ये अपराध की श्रेणी में है। मैं नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: बीपीएससी बहाली के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *