
Amit Shah: उत्तर प्रदेश के गोंडा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस, सपा और बसपा ने 70 साल तक राम मंदिर को लटका कर रखा अटका कर रखा भटका कर रखा। पीएम को जब आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, 5 ही साल में केस भी जीता भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर जय श्री राम कर दिया…”
अमित शाह ने कहा मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, महाकाल का कॉरिडोर बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। मोदी जी ने देश के विकास और विरासत दोनों को आगे बढ़ाने का काम किया।
अमित शाह ने कहा सपा वाले कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है। आप याद रखना, गलती मत करना… नहीं तो ये दोनों शहजादों ने राम मंदिर के लिए बाबरी नाम का एक ताला तैयार रखा है। इन्होंने सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है।
अमित शाह ने कहा सपा की सरकार में आपको गुंडे परेशान करते थे, गरीबों की जमीनें कब्जा करते थे। 2017 में आपने भाजपा सरकार बनाई, मोदी जी ने योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया और योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया। आज हमारा उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश की ओर आगे बढ़ रहा है।
अमित शाह ने कहा मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, क्योंकि इनके पास आइटम बम है, पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर मत मांगो। ये फारूख अब्दुला और इंडी अलायंस के नेता हमें डराते हैं। लेकिन उनसे कहता हूं, डरने वाली सरकार गई… ये 56 इंच की सीने वाला मोदी जी की सरकार है। पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर हमारा है, इसे कोई हमसे छीन नहीं सकता है।
ये भी पढ़ें: फ्रांस के राजनयिक लॉरेंट त्रिपोने ने किया गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप