Advertisement

Aligarh: कमरे में दंपत्ति का शव मिलने से हड़कंप, पति ने पत्नी को मार कर खुद की आत्महत्या

Share
Advertisement

अलीगढ़(Aligarh) में घर के कमरे में दंपत्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। संदिग्ध हालत में पति-पत्नी का शव कमरे में मिला है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। पति का शव घर में फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है मृत व्यक्ति की दो पत्नियां थी। मृत पत्नी से दो बच्चे थे. दूसरी पत्नी कहीं और दूसरे घर में रहती है। घटना अलीगढ़ के थाना बरला इलाके का है । हालांकि पुलिस इसे घरेलू प्रकरण बता रही है जिसमें आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

थाना बरला के दतावली में बबलू ने दो शादी की थी, हालांकि पहली पत्नी मायके में ही रहती है। वहीं दूसरी पत्नी पार्वती साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि घरेलू क्लेश के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। दरअसल बबलू ने दूसरी शादी साली से ही की थी, जिससे दो बच्चे हैं। वहीं शुक्रवार को बबलू और पार्वती कमरे में मृत मिले। पुलिस के अनुसार पहले पति ने पत्नी को मारा। उसके बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ दोनों के शव को बाहर निकाला है .। वही मृत पत्नी के दो बच्चे बाहर गए हुए थे।

ग्रह कलेश के चलते उठाया कदम

बताया जा रहा है कि घटना से पहले बबलू ने अपने भाई , मां और बच्चे को पीटा था। मृतक के भाई अरुण ने बताया कि मां अलीगढ़ शहर को जा रही थी। वहीं भाभी भी मां के साथ जाने को तैयार हो रही थी। बच्चों को भी तैयार कर रही थी। इस बीच भैया बबलू का पारा चढ़ गया। वही घर में ही मौजूद अरुण को पीट दिया। इसके बाद मां और पार्वती के साथ बच्चों को भी पीटा। वही अरुण भाई बबलू की शिकायत करने थाने पहुंच गया। इस बीच बबलू और भाभी पार्वती का शव कमरे में पड़ा मिला।
घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि पति पत्नी का शव कमरे में मिला है। दरवाजा तोड़कर दोनों बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पहले पत्नी का गला दबाकर हत्या की है फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

अलीगढ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Aligarh: गरीबी से परेशान था परिवार, लिया आत्महत्या का सहारा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *