महाकुंभ में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख

Stampede in MahaKumbh : महाकुंभ में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख
Stampede in MahaKumbh : प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच गई। जिसमें 20 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस दुखद हादसे को लेकर सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और श्रद्धालुओं से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
महाकुंभ में मची भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में जो हादसा हुआ, वह बेहद दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पीएम ने कहा, स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ट्विट
महाकुंभ में हुई घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं घायल श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।”
उत्तराखंड सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर
उधर, उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने वाले अपने नागरिकों की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं। राज्य से महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले लोग टोल-फ्री नंबरों – 1070, 8218867005, 9058441404 पर कॉल करके किसी भी तरह की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग, DGP समेत तमाम बड़े अधिकारी रहे उपस्थित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप