फूलपुरः अखिलेश और राहुल गांधी की साझा रैली में मची भगदड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच के पास पहुंचे समर्थक

Stampede at the rally
Stampede at the rally: प्रयागराज के फूलपुर में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा में भगदड़ मच गई. बताया गया कि यहां अखिलेश के आने के बाद समर्थक बेकाबू हो गए और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए स्टेज के पास जा पहुंचे. इस भगदड़ में लोगों के जख्मी होने की भी ख़बर है. वहीं मंच से अखिलेश के समझाने पर भी कार्यकर्ता नहीं रुके. इसके बाद दोनों नेता जनसभा को संबोधित किए बिना ही वहां से चले गए.
बताया गया कि इस भगदड़ की वजह से कई मीडिया कर्मियों के कैमरे भी टूट गए. वहीं जब अखिलेश का हैलीकॉप्टर निर्धारित स्थल पर उतर रहा था तो भी समर्थक उस और काफी संख्या में दौड़ लगाते नजर आए. इस भगदड़ कई लोगों को चोट लगी. तो कई लोगों के जूते चप्पल इधर-उधर बिखर गए. इस अव्यवस्था के चलते जनसभा को नेता संबोधित नहीं कर सके.
अखिलेश अपने समर्थकों को बार-बार समझाते नजर आए कि ये जोश मतदान के दिन दिखाना है लेकिन समर्थक मंच के पास पहुंचने को आतुर दिख रहे थे. बता दें कि फूलपुर में के पंडिला में जनसभा होनी है. यहां दोनों नेता राहुल और अखिलेश इस सीट से इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश की साझा रैली प्रयागराज के मुंगेरी में हुई।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगालः मां, माटी और मानुष का ही भक्षण कर रही TMC- पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप