
सोमवार को IPL 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस Gujrat Titans को पहली हार का सामना करना पड़ा. गुजरात को हैदराबाद SRH ने 8 विकेट से हराया. बता दे कि मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए.
खराब रही गुजरात की शुरूआत
मैच में गुजरात की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 7 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन भी 2 चौको की मदद से 9 रन बनाकर चलते बने. दूसरे छोर पर ओपनर मैथ्यू वेड को अच्छी शुरूआत मिल चुकी थी और क्रीज पर उनके साथ कप्तान हार्दिक पंड्या मौजूद थे, लेकिन एक बार फिर से मैथ्यू वेड अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर चलते बने.
कप्तान हार्दिक ने बनाई फिफ्टी
कप्तान हार्दिक एक छोर टिके रहे और दूसरे बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करते रहे. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर का फ्लॉप शो जारी रहा. मिलर एक बाउंड्री के लिए तरसते नजर आए. वह बिना चौका छक्का लगाए 12 बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए अभिनव मनोहर ने कप्तान हार्दिक का भरपूर साथ दिया और ताबड़तोड़ 35 रन बना दिए. कप्तान 50 रन बनाकर नाबाद रहे और हैदराबाद को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद के गेंदबाज नटराजन और भुवी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जेंसन मार्को और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिया. राहुल तेवतिया मैच में रनआउट हुए.
सटीक रही हैदराबाद की शुरूआत
163 रनों के जवाब में उतरी हैदराबाद की शुरूआत काफी धीमी रही. हैदराबाद ने 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 25 रन बनाए. इसके बाद ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन ने अपना गियर बदला. टीम का स्कोर 50 रनों के पार कराया. पिछले मैच के हीरो रहे अभिषेक शर्मा ने इस मैच में भी 32 गेंदों में 42 रन बनाए. इस दौरान शर्मा ने बॉल को 6 बार बाउंड्री के बाहर भेजा. दूसरी ओर, कप्तान केन ने भी शानदार पारी खेली.
फॉर्म में लौटे निकोलस
कप्तान केन ने 46 गेंदों में 57 रन ठोके. जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. कप्तान केन को कप्तान पंड्या ने अपना शिकार बनाया. बाद में दो विकेट गिर जाने के बाद फार्म में लौटे निकोलस पूरन और मार्करम ने टीम को जीत दिलाई. निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में 34 ताबड़तोड़ 34 रन बनाए. मार्करम 12 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम को 5 गेंद शेष रहते जीत दिलाई. गुजरात की ओर से राशिद खान और हार्दिक पंड्य़ा ने एक-एक विकेट लिय़ा.