प्रधानमंत्री की रैली के दौरान तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों पर सपा का एक्शन

लखनऊ: मंगलवार को कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में तोड़फोड़ के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 5 युवकों को दंगे और अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि पांच युवक- सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकांत शर्मा और सुशील राजपूत ने हमीरपुर जाने वाली सड़क पर गाड़ी में तोड़फोड़ किया और वीडियो बनाकर अशांति फैलाने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि ये 5 लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे। वहीं समाजवादी पार्टी ने सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकांत शर्मा और सुशील राजपूत को पार्टी से निकाल दिया।
पुलिस ने इस मामले को साजिश बताते हुए कहा है कि ये घटना जान-बुझ के की गई है और गाड़ी भी आरोपियों में से एक अंकुर पटेल की है। बाकी के चार आरोपी जब गाड़ी की तोड़फोड़ कर रहे थे।
कानपुर पुलिस आयुक्त ने भी घटना की पुष्टी करते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।