T20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीख तय, 26 दिन में 10 जगहों पर मैच, पहली बार दिखेगा ऐसा, जानिए कहां होगा फाइनल?

Share

T20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. और, सिर्फ तारीखें ही क्यों ICC ने अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट के वेन्यू का भी चयन कर दिया है. वेन्यू यानी वो ठिकाने जहां-जहां मुकाबले खेले जाएंगे. ICC ने 22 सितंबर तो उन सबका ऐलान कर दिया. मतलब ये कि एक वर्ल्ड कप तो अभी शुरू होने वाला है. वहीं इसके थमते ही दूसरे का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा. बता दें कि अभी पूरी दुनिया की निगाहें वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर जमीं है. लेकिन, इसके बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में सिर्फ 6 महीने रह जाएंगे.

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप 2024 4 जून 2024 से 30 जून 2024 के बीच खेला जाएगा. इन 26 दिनों के अंतराल में कुल 55 मैच होंगे. मतलब ये कि पहला मैच 4 जून को और आखिरी यानी की टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा.

26 दिन में 10 जगहों पर होंगे 55 मैच

ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले जाने वाले 55 मैचों के लिए कुल 10 वेन्यू के नाम फाइनल किए हैं. इसमें 7 कैरेबियाई देशों के हैं. वहीं 3 अमेरिका के. कैरेबियाई देशों के जो वेन्यू हैं उनमें एंटीगा और बारबुडा, बारबाडोस, डॉमनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के अलावा त्रिनिदाद एंड टोबैगो है.

पहली बार 20 टीमों का होगा टूर्नामेंट

खास बात ये है कि पहली बार T20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेती दिखेंगी. ये अब तक का सबसे बड़ा T20 वर्ल्ड कप होगा. क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO जॉनी ग्रेव काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि हम इस टूर्नामेंट को शानदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके लिए जितने भी वेन्यू सेलेक्ट हुए हैं उनके स्टेडियमों को और बेहतर किया जाएगा. उनके प्रैक्टिस एरिया को बेहतर बनाया जाएगा.

वेन्यू तय, शेड्यूल का इंतजार

ये तीसरी बार होगा जब वेस्टइंडीज ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. ICC के CEO ने भी कहा कि उन्हें इस बात खुशी है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज 20 टीमों वाले अब तक के सबसे बडे़ टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अभी तक सिर्फ तारीख और वेन्यू ही तय हुए हैं. इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आना अभी बाकी है.