LSG vs GT: गुजरात के खिलाफ पहला मैच जीतने उतरेगी लखनऊ

आईपीएल मैच में आज यानी शनिवार (22 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। ये मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल सीजन 16 में अब तक अपने 6 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस अब तक अपने 5 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 3 मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में हार मिली है।
अंक तालिका में दोनों टीमों का स्थान
अंक तालिका की बात की जाए तो लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 प्वाइंटस के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस 6 प्वाइंटस के साथ चौथे स्थान पर है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
गुजरात और लखनऊ दोनों ही टीमों का यह दूसरा सीजन है। हेड टु हेड की बात करें तो मौजूदा चैंपियन गुजरात टीम लखनऊ पर भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, दोनों बार गुजरात को जीत मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल, कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युधवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर/अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से दी मात, कॉन्वे ने बनाए 77 रन