Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली टीम इंडिया, अब मुबंई में होगी विक्ट्री परेड

Indian cricket Team

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

Share
Advertisement

Indian cricket Team : भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची है. बता दें कि आज सुबह जब भारतीय क्रिकेट टीम भारत पहुंची तो उसका भव्य स्वागत किया गया. टीम के एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर होटल आईटीसी मौर्या तक टीम के स्वागत के लिए लोग पलक पांवड़े बिछाए नजर आए. मुबंई पहुंचकर टीम इंडिया विक्ट्री परेड में शामिल होगी.

Advertisement

वहीं जब भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम भारत आ रही थी तो फ्लाइट में भी खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए. उनके इन यादगार पलों को कैमरे में कैद किया गया.  

वहीं जब टीम एयरपोर्ट से होटल आईटीसी मौर्या पहुंची तो एक शानदार केक उनके स्वागत में तैयार किया गया. इस केक को खासतौर पर डिजायन किया गया है. जिसमें इंडियन जर्सी के कलर और चॉकलेट से बनी टी-20 विश्वकप जैसी हूबहू ट्रॉफी नजर आई. इस केक को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ काटते नजर आए.

भारतीय क्रिकेट के जबरा फैन सुधीर कुमार भी होटल में मौजूद नजर आए. वो अपने ही अंदाज में तिरंगा लहराते और शंख बजाते हुए टीम का स्वागत कर रहे थे. सुधीर ने कहा कि मैं भी टीम के साथ ही भारत आया. उन्होंने शंख बजाने को लेकर कहा कि ‘यह शंख नहीं यह है ऐलान, टीम इंडिया सबसे महान’. इसके बाद उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के दिल्ली पहुंचने पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हर कोई खुश है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और कई देशों को हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और बीसीसीआई अधिकारियों को श्रेय. वे आज एयर इंडिया के एक निजी चार्टर्ड विमान से यहां उतरे और अब वे मुंबई के लिए रवाना होंगे और वहां स्वागत समारोह होगा। वहीं मुंबई में भी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के लिए बस तैयार है. यह विक्ट्री परेड मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी.

यह भी पढ़ें : Bihar : बारिश से नदियों का बहाव तेज, अब सारण जिले में टूटा एक और पुल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *