Advertisement

India vs Afghanistan: भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया, जानें कल के मैच का हाल

India vs Afghanistan 3rd T20I india won the series match news in hindi
Share

India vs Afghanistan

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम(India) का कल के मैच में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। अब टीम ने  अफगानिस्तान को तीसरे और रोमांचक टी20 मैच में हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। आपको बता दें कि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। हालांकि कल का मैच काफी रोमांचक साबित हुआ दोनों टीमों के बीच टाई हुआ। जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया। वहीं दूसरे सूपर ओवर में भारत को शानदार जीत हासिल हुई।

Advertisement

रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी

कल के मैच(India vs Afghanistan) में रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी हम सभी को देखने को मिली है। आपको बता दें कि पिछले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा का खाता तक नहीं खुल पाया था। लेकिन कल के मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में रोहित शर्मा रहे। अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होनें एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है।

Source: Jio Cinema

India vs Afghanistan मैच में 212 रन का लक्ष्य

मैच में पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। अफगानीस्तन के सामने 213 रन का लक्ष्य था। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ना सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा बल्कि रिंकु सिंह ने भी मैच में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। रिंकु सिंह ने कल के मैच में 69 रन बनाए थे। अफगानिस्तान ने जीत के लिए भारत के खिलाफ खेलते हुए 212 रन का स्कोर हासिल किया था। जिसके बाद मैच टाई हुआ। और मैच सूपर ओवर तक गया।

सूपर ओवर में टाई

यह सूपर ओवर भी काफी शानदार रहा। पहली पारी खेलते हुए अफगानिस्तान ने 16 रन जड़े। जिसके बाद टीम इंडिया ने भी 16 रन का शतक जड़ा था। सूपर ओवर के टाई होने पर सभी को 2019 के वर्ल्ड कप की याद आई। जिसमें वर्ल्ड कप का फाइनल जहां सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट से मैच का नतीजा निकला था। लेकिन इस बार नियम में बदलाव थे। जिसके कारण एक और सूपर ओवर का लुत्फ क्रिकेट प्रेमियों को देखने मिला।

दूसरा सूपर ओवर खेलने का मौका

फिर दूसरे सुपर ओवर में पहले खेलने आई भारतीय टीम। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 11 रन बनाए। अफगान टीम मजबूत लग रही थी। लेकिन रोहित शर्मा ने दांव खेला और ओवर रवि बिश्नोई को दिया। इसके बाद बिश्नोई ने 1 रन के स्कोर पर ही अफगानिस्तान के 2 विकेट गिरा लिए। इस तरह वो हीरो बन गए और मैच भारत ने जीत लिया। इसी जीत का जश्न आज देशभर में मन रहा है।

यह भी पढ़े:Ram Mandir: नहीं मिला न्योता लेकिन करेंगे दर्शन, राम मंदिर उद्घाटन पर बोलें CM केजरीवाल

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *