
फटाफट पढ़ें
- हिंदू धर्म की असमानता से धर्म परिवर्तन रोका नहीं जा सकता
- धर्म परिवर्तन के लिए हिंदू धर्म के ठेकेदार जिम्मेदार
- असमानता खत्म नहीं हुई तो धर्म परिवर्तन जारी रहेगा
- सुमन ने गांधी और विवेकानंद का जिक्र किया
- छांगुर बाबा मामला: धर्मांतरण पर बढ़ी बहस
UP News : धर्मांतरण पर देशभर में चल रहीं बहस के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, जब तक हिंदू धर्म में असमानता रहेगी, तब तक इस देश में धर्म परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकता है. साथ ही उन्होंने कहा, हिंदू धर्म के ठेकेदार धर्म परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं.
देश में इन दिनों धर्म परिवर्तन को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इसी बीच अब सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक असमानता बनी रहेगी तब तक धर्म परिवर्तन के मामले खत्म नहीं होंगे. राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने यह बयान फिरोजाबाद में दिया है.
एक हिंदू व्यक्ति ने इस्लाम धर्म अपना लिया था
सपा सांसद रामजीलाल सुमन से आगरा में सामने आए एक धर्मांतरण के मामले पर सवाल पूछा गया, जिसमें एक हिंदू व्यक्ति ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. तो इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बयान दिया.
असमानता खत्म नहीं हुई तो धर्म परिवर्तन जारी रहेगा
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि हिंदू धर्म में जो असमानताएं हैं, ऊंच-नीच का भेदभाव है, यह भेदभाव अगर समाप्त नहीं होता है तो इस तरह की चीजें सामने आएंगी.
सुमन ने गांधी और विवेकानंद का जिक्र किया
सपा सांसद ने अपने बयान में स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि माहन महापुरुषों ने स्पष्ट रूप से कहा था कि यदि हिंदू धर्म में समानता का भाव नहीं विकसित हुई, तो यह धर्म नष्ट हो जाएगा. साथ ही रामजीलाल सुमन ने अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा, हिंदू धर्म की असमानता के उदाहरण प्रत्यक्ष हैं, जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा था तब नए सीएम ने उस आवास को गंगाजल से धुलवाया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, यह क्या है यह असमानता और ऊंच नीच का भेदभाव है.
हिंदू धर्म के ठेकेदार धर्म परिवर्तन के लिए जिम्मेदार
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि अगर दलित और पिछड़ों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उनके साथ भेदभाव किया जाएगा तो धर्म परिवर्तन स्वाभाविक है. इस देश में धर्म परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकता है. साथ ही उन्होंने कहा, हिंदू धर्म के ठेकेदार धर्म परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं.
धर्मांतरण पर बढ़ी बहस
बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण रैकेट को लेकर छांगुर बाबा सुर्खियों में बने हुए हैं. बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में सक्रिय जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर लगभग 4000 लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप है. आरोप है कि उन्होंने एक संगठित नेटवर्क खड़ा किया, जिसके तहत हिंदू और अन्य गैर-मुस्लिम समुदायों के लोगों को वित्तीय प्रलोभन और प्रेमजाल में फंसा कर धर्मांतरण कराया गया. इसी मामले के सामने आने के बाद धर्मांतरण पर तीखी बहस छिड़ गई है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप