Sonbhadra Accident News: कोयले से लदे ट्रेलर ने बाइक सवार भाइयों को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

Sonbhadra Accident News
Share

Sonbhadra Accident News: सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कोयला लदा ट्रेलर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर जा रहे दो युवक इस दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसा इतना भीषण हुआ कि दोनों शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 और अनपरा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोयले से लदे ट्रेलर ने बाइक सवार भाइयों को कुचला

जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के बैरपान के पास एक तेज रफ्तार कोयला लदी ट्रेलर ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार दो भाइयों को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि शरीर छत-विक्षत हालत में सड़क पर बिखर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read Also:- Kanpur: युवती से फेसबुक पर दोस्ती, शादी के बाद फिर लड़के के भाई ने किया दुष्कर्म, जानें क्या है पूरा मामला

दोनों की दर्दनाक मौत

दोनों युवकों की पहचान मुकेश स्व राजकुमार यादव उम्र लगभग 20 वर्ष, गोविंद पुत्र दयाशंकर यादव उम्र 18 वर्ष निवासी बराई डाँड़ के रूप में हुई है। वहीं चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बता दें की बराईडांड़ निवासी गोविंद यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र दयाशंकर यादव, अनपरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवादह अंतर्गत कुंडाभाटी टोला स्थित ननिहाल आया था।